Bilaspur news-छ, ग,सर्व आदिवासी समाज द्वारा महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में मशाल लेकर प्रदर्शन,
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -छ, ग,सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 युवा प्रभाग बिलासपुर द्वारा 29/08/24 शाम 6 बजे अरपा रिवरब्यू के पास मशाल रैली निकाल कर भारत के विभिन्न राज्यो पश्चिम बंगाल,यू,पी,छ, ग,में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं बलात्कार के विरोध में मशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।रैली में मुख्य रूप से प्रदेश के पदाधिकारि श्री राजीव ध्रुव प्रदेश महासचिव छ, ग,सर्व आदिवासी समाज रायपुर उपस्थित रहे, राजीव ध्रुव जी कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य में डॉ बहन के साथ जो अत्याचार किये उसे जल्द से जल्द सजा दे,वही यू,पी,व छ, ग, राज्य के रायगढ़ जिले के पुसौर थाना की रहने वाली आदिवासी बहन के साथ गैंग रेप करने वाले सभी आरोपियों को फाँसी की सजा,एवं पीड़ित महिला को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की राज्य सरकार से मांग की,यदि मांग पूरी नही होने पर पूरी छ, ग,में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।मशाल रैली में लव सिह सिदार जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग, जितेन्द्र ध्रुव,मुकेश मरावी,श्रीमती शशि ध्रुव अध्यक्ष महिला प्रभाग, डॉ प्रियंका नेताम,रुपाली लकड़ा,आ...