संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर एवं अपोलो समूह ने #Oralife—मुंह के कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लिए स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की ,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, अपोलो कैंसर सेंटर  बिलासपुर  एवं अपोलो समूह  ने  #Oralife—मुंह के कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लिए स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की   जिसमें  ईशा फाउंडेशन के साथ साझेदारी कर समग्र तंबाकू निवारण कार्यक्रम को बढ़ावा · भारत में हर साल 77,000 नए मामले और 52,000 मौतें, प्रारंभिक जांच बेहद आवश्यक · #CutTheCost पहल के ज़रिए तंबाकू के स्वास्थ्य, आर्थिक और भावनात्मक प्रभावों को उजागर किया गया  बिलासपुर - तंबाकू अब केवल व्यक्तिगत आदत नहीं रहा—यह एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल बन चुका है। वैश्विक रूप से ओरल कैंसर (मुंह का कैंसर) के एक-तिहाई मामले भारत में दर्ज होते हैं। आंकड़े चौंकाने वाले हैं: हर साल 77,000 नए मामले और 52,000 मौतें, और केवल 50% जीवित रहने की दर—जो विकसित देशों की तुलना में कहीं कम है। यह संकट शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में तंबाकू सेवन में वृद्धि से और गहरा होता जा रहा है, जिसे हाउसहोल्ड कंजम्पशन एक्सपेंडिचर सर्वे (2022–23) ने पुष्टि की है। वर्ल्ड नो टोबैको डे के अवसर पर, अपोलो कैंसर सेंटर  बिलासपुर...

Bilaspur jgr news-अंतरजिला समन्वय से जांजगीर चांपा पुलिस की त्वरित कारवाई में 27 लाख की चोरी का फरार आरोपी को पकड़ा

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️अंतरजिला समन्वय से जांजगीर चांपा पुलिस की त्वरित कारवाही में चोरी का फरार आरोपी को पकड़ा* *⏺️ रायपुर की कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की चोरी करने वाला आरोपी पूर्व ड्राइवर को थाना हसौद के मल्दा गांव से  पकड़ने में थाना बिर्रा पुलिस को मिली सफलता* *⏺️ प्रकरण जिला रायपुर क्षेत्र का होने से तथा आरोपी शक्ति जिले के थाना हसौद क्षेत्र के ग्राम मलदा का होने से बिर्रा पुलिस द्वारा पकड़कर शक्ति जिले के थाना हसौद पुलिस के हवाले किया* *⏺️ आरोपी के कब्जे से 5 सौ, 2 सौ और 1 सौ रुपये के बंडल को किया गया है बरामद* *⏺️आरोपी विजय कश्यप निवासी मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती*   बिलासपुर/ जांजगीर चांपा -मामले का विवरण इस प्रकार है,कि दरअसल, जिला शक्ति के थाना हसौद क्षेत्र के मल्दा गांव का युवक रायपुर के माना क्षेत्र के गुरमुख आहूजा के यहां पूर्व में ड्राइवर का काम करता था, जिसे कपड़े दुकान के दराज में नगदी रकम की जानकारी थी, और कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की चोरी करके मौके से भाग गया है,जो शक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र के गांव मलदा का रहने वाला है, जिसकी सूचना...