तोरवा पुलिस को मिली,दो बड़ी सफलता चोरी के आरोपी व अवैध शराब बेचते हुए,2 गिरफ्तार

शेख असलम की रिपोर्ट,
 तोरवा पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली, जिसमें देवरी खुर्द में चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है, जिससे सोने चांदी के जेवर और नगदी बरामद किया गया, तो वहीं मूखबीर सूचना के आधार पर बरखदान पानी टंकी के पास अवैध शराब के साथ आरोपी  को गिरफ्तार किया, 

1. थाना तोरवा द्वारा 7. 12. 2023 को देवरी खुर्द मैं चोरी गए मसरूका सोने चांदी के जेवर व नगदी बरामद किया गया है आरोपी नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी शिव मंदिर तोरवा बस्ती थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया है जिस रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम  ठाकुर उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना आरक्षक लक्ष्मी कश्यप अजय शर्मा सुनील सिंह अशोक चंद्राकर का योगदान रहा 
2. थाना तोरवा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर  बरखदान पानी टंकी के पास अवैध शराब बेचते पाए जाने से आरोपी संतोष कुमार कोल पिता  विशंभर कोल उम्र 30 साल निवासी चेक डैम के पास बरखदान तोरवा  के कब्जे से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर सहायक उप निरीक्षक भारत लाल राठौर आरक्षक अजय शर्मा ,लक्ष्मी कश्यप का सराहनीय योगदान रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,