Bilaspur news-सीपत के ग्राम सेलर मे वृद्ध की गले व शरीर मे धारदार हथियार से मारकर हत्या, पुलिस जुटी जाँच मे

शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर /सीपत -सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,दरअसल पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेलर का है, जहाँ कुशल साहू नामक 70 वर्षीय वृद्ध की खून से सनी हुई,लाश उसके घर के आगे 3किलोमीटर की दुरी मे खेत के जाने वाले मेढ के रास्ते पर मिली,
मृतक कुशल साहू के गले व शरीर पर धारदार हथियार से मारकर हत्यारे ने मौत के घाट उतार दिया है, इस हत्या के कारण एक बार फिर सीपत का यह ग्राम सेलर सुर्खियों मे आ गया है, फिलहाल मौके पर पुलिस व आला अधिकारी पहुँच गये है,साइयबर सेल, accu व पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की टीम, मामले की जाँच जारी है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,