Bilaspur news- लखीराम ऑडिटोरियम मे मास्टर एजुकेशन क्लास सफलता पूर्वक, संपन्न


 शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -27 मई 2024  लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में भव्य रूप से मास्टर एजुकेशन क्लास सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,जो की नई उड़ान फाउंडेशन का उद्देश्य रहता है,कि सभी महिलाओं को एजुकेट और सशक्त बनाकर,उन्हें अपने करियर में नए मुकाम तक पहुंचाना, जिसमें इस बार इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और बिजनेस कोच बिजल गड़ा को 27 में बिलासपुर छत्तीसगढ़ एजुकेशन और बिजनेस तकनीक के लिए  मुंबई से बुलाया गया था,

जिसे ऑर्गेनाइजर किया, नई उड़ान फाउंडेशन की डायरेक्टर उषा शर्मा जी और पूरी टीम की कड़ी मेहनत से यह एजुकेशन मेकअप वर्कशॉप और ब्राइडल कंपटीशन और अवार्ड शो संपन हुआ,जिसमें 400 से 500 ब्यूटीशियन और महिलाओं ने चढ़ बड़के पार्टिसिपेट किया, और इस शानदार इवेंट का हिस्सा बने, जिस तरह से नई उड़ान फाउंडेशन महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करती हैं,जिससे सभी महिलाएं लाभान्वित हो रही है, और अपने आत्मविश्वास और रोजगार के प्रति आगे बढ़ा रही है
इस इवेंट को सपोर्ट किया नई उड़ान फाउंडेशन की टीम आरती शुक्ला ,ज्योति राव ,गोदावरी खत्री ,आरुषि परिहार ,मीनाक्षी सोनी,  श्वेता राजपूत और इस इवेंट के मुख्य अतिथि थे बिंदु सिंह कुशवाहा डायरेक्टर होटल रीति reewaj, योग गुरु. सोशल वर्कर  बिलासपुर और  डॉ ज्योति सक्सेना सोशल वर्कर बिलासपुर और नीरा प्रधान प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बिलासपुर और पूनम शुक्ला भाजपा कार्यकर्ता बिलासपुर इस शानदार इवेंट को सफलतापूर्वक सफल बनाने के लिए इन अतिथि गढ़ का काफी सम्मान करते हुए उनको बहुत दिल से बधाई देता है,और आगे के लिए भी अपेक्षित रहता है कि हम महिलाओं को सशक्त व प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करके विदेश की तकनीक व बाहर चल रहे,प्रेक्टिस को शहर स्तर पर बिलासपुर में लेकर आएंगे और जन-जन को जागरूक करके उनको उनके पैर पर खड़ा करेंगे,वह उनको प्रोत्साहित करेंगे, बहुत-बहुत धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,