Bilaspur news-स्वच्छता ही सेवा के अभियान में सी एम दुबे महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्मृति वन को किया स्वच्छ*

शेख असलम की रिपोर्ट,
 *स्वच्छता ही सेवा के अभियान में सी एम दुबे महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्मृति वन को किया स्वच्छ* 

 बिलासपुर:- स्वच्छ भारत अभियान के तहत  नगर निगम एवं एनएसएस सी .एम.दुबे स्नाकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान  “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में छात्र-छात्राएं स्कूल के बच्चे नगर निगम के कर्मचारी,नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को  जागृत किया ।
एनएसएस  श्रमदान गतिविधियां, रंगोली प्रतियोगिता बैनर पोस्टर प्रतियोगिता  और संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना
नगर निगम में स्वच्छता कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना
अभियान में  बेलतरा विधायक, सुशांत शुक्ला जी, नगर जोन सात कमिश्नर, प्रवीण कुमार शर्मा, सब इंजीनियर प्रीति कंवर मैडम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला , कार्यक्रम का संचालन, रोहित लहरे , लोकेश ओगरे, जिया वारे,गरिमा , नीलिमा , अंकुर , ओमप्रकाश , उत्कर्ष,रोशनी और अन्य  महाविद्यालय और स्कूल से आए  हुए,
 स्वयंसेवक,स्वयंसेविका एवं नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने एनएसएस की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की स्वच्छता के लिए हमारा महाविद्यालय नगर के हर एक स्थान की स्वच्छता, स्वास्थ्य सुरक्षा, जागरूकता अभियान ,सड़क सुरक्षा के अंतर्गत राजकिशोर नगर बिलासपुर के  स्मृति वन की सफाई, रंगोली प्रतियोगिता , रैली का आयोजन की  विधायक  के द्वारा सभी स्वयंसेवकों एवं नगर निगम के कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा के लिए सभी को शपथ दिलाया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,