Bilaspur news -ट्रक ने मारी कार को टक्कर, लगा घंटों जाम, हादसे में कार सवार लोग बचे बाल बाल "

बिग ब्रेकिंग न्यूज़,
शेख असलम की रिपोर्ट,
 ट्रक ने मारी कार को टक्कर, लगा घंटों जाम, हादसे में कार सवार लोग बचे बाल बाल "

 बिलासपुर आज तड़के 12:00 बजे सरकारी कार्य में लगे हुए पीडीएस चावल के ट्रक चालक ने एक कार को टक्कर मारते हुए रुक गई, वहीं पर सिग्नल रेड हो गया सामने से माजदा ने ब्रेक मारा, और कार उसमें समा गई, टक्कर इतनी भीषण थी, 
हालांकि कर में सवार चार युवक थे ड्राइवर सहित सभी को मामूली चोटे आई हैं, वही इस एक्सीडेंट के वजह से घंटे व्यापार विहार रोड में जाम लग गया!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,