Bilaspur news -ट्रक ने मारी कार को टक्कर, लगा घंटों जाम, हादसे में कार सवार लोग बचे बाल बाल "
बिग ब्रेकिंग न्यूज़,
शेख असलम की रिपोर्ट, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, लगा घंटों जाम, हादसे में कार सवार लोग बचे बाल बाल "
बिलासपुर आज तड़के 12:00 बजे सरकारी कार्य में लगे हुए पीडीएस चावल के ट्रक चालक ने एक कार को टक्कर मारते हुए रुक गई, वहीं पर सिग्नल रेड हो गया सामने से माजदा ने ब्रेक मारा, और कार उसमें समा गई, टक्कर इतनी भीषण थी,
हालांकि कर में सवार चार युवक थे ड्राइवर सहित सभी को मामूली चोटे आई हैं, वही इस एक्सीडेंट के वजह से घंटे व्यापार विहार रोड में जाम लग गया!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें