Bilaspur news-थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*⚡⚡⚡
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦️ *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*⚡⚡⚡ ♦️ *स्ट्रीट पेट्रोलिंग दौरान आकस्मिक चेंकिग में पकड़े गया बदमाश* ♦️ *धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को कर रहा था भयभीत* ♦️ *आरोपी के कब्जे से 1 नग चाकू किया गया जप्त।* ♦️ *आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।* 👇👇👇👇*नाम आरोपी:-* 👇👇👇 मुकेश देवांगन पिता रामनाथ देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी चिंगराजपारा राधा कृष्ण मंदिर के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग. बिलासपुर- दरअसल पूरा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रहे चोरियों एवं लूटपाट पर अंकूश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार संध्या स्ट्रीट पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं स्ट्रीट भ्रमण की जा रही है,कि दिनांक 29.11.20244 को भ्रमण दौरान आकस्मिक चेकिंग किया जा रहा था, इस बीच एक युवक अपने ...