संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*⚡⚡⚡

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦️ *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*⚡⚡⚡ ♦️ *स्ट्रीट पेट्रोलिंग दौरान आकस्मिक चेंकिग में पकड़े गया बदमाश* ♦️ *धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को कर रहा था भयभीत* ♦️ *आरोपी के कब्जे से 1 नग चाकू किया गया जप्त।* ♦️ *आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।*  👇👇👇👇*नाम आरोपी:-* 👇👇👇 मुकेश देवांगन पिता रामनाथ देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी चिंगराजपारा राधा कृष्ण मंदिर के पास सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग. बिलासपुर- दरअसल पूरा मामले  का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि  पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रहे चोरियों एवं लूटपाट पर अंकूश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार संध्या स्ट्रीट पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं स्ट्रीट भ्रमण की जा रही है,कि दिनांक 29.11.20244 को भ्रमण दौरान आकस्मिक चेकिंग किया जा रहा था, इस बीच एक युवक अपने ...

Bilaspur news- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिला स्तरीय अहम बैठक कल ,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,    बिलासपुर- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अहम जिला स्तरीय बैठक वरिष्ठ नेता पार्टी के अध्यक्षता संजय सिंह चौहान के पहले में होगी, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम पांडे व प्रदेश सचिव सोनू गोस्वामी उपस्थित रहेंगे, बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव व प्रत्याशी के चयन को लेकर विमर्श होगा, पार्टी की बैठक  अग्रसेन चौक स्थित वरिष्ठ नेता संजय सिंह चौहान के निवास व कार्यालय पर रखी गई है, उक्त जानकारी सोनू गोस्वामी प्रदेश सचिव ने दी!

Bilaspur news-शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा में आज बच्चों को किया गया "अंडा वितरण"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा में आज बच्चों को किया गया "अंडा वितरण" बिलासपुर - शासन के निर्धारित किए हुए अनुसार भोजन मैं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खीर व अंकुरित चना देना है,  वहीं उबला अंडा भी इसमें आज शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा में प्रधान पाठक शेख शहाबुद्दीन ने समूह से बात कर शासन द्वारा निर्धारित किए गए,मीनू अनुसार खाना बनाने व साफ-सफाई रखने की बात भी बैठक में रखी है और वही बच्चों को  उबला अंडा भी वितरण किया गया है, वही बच्चे काफी खुश नजर आए!

Bilaspur news-धान खरीदी केन्द्रों का विधायक सुशांत शुक्ला ने किया'निरीक्षण,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *धान खरीदी केन्द्रों का विधायक सुशांत शुक्ला ने किया निरीक्षण* खरीदी केन्द्रों में आए किसानों के प्रति अपनाएं उदार रवैया-सुशांत शुक्ला  बिलासपुर -बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला इन दिनों क्षेत्र में किए जा रहे धान खरीदी केन्द्रों का लगातार दौरा कर खरीदी कार्य का जायज ले रहे हैं,धान विक्रय करने आए किसानों को किस प्रकार की असुविधा न हो संलग्न अधिकारियों को इस बात का ताकीद दे रहे हैं,  शुक्ला ने धान खरीदी केन्द्र लखराम और रानीगव का दौरा किया,उन्हें कई जगहों पर कुछ समस्याएं बताई गई जिस पर एक्शन लेते हुए उच्चाधिकारियों से मौके पर बात कर उनके समाधान के सुझाव दिए विधायक सुशांत शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वायदे के रूप कुछ संकल्प लिया था जिसमें प्रमुख रूप से किसानों के धान एक एक बीज धान की खरीदी करने की बात कही गई थी,आज पिछले एक वर्ष से विष्णुदेव नेतृत्व वाली सरकार ने 3100 रुपए की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर एकमुश्त भुगतान कर रही है आने वाले समय म...

Bilaspur news-बिलासपुर में बेसिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ, प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे,राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर में बेसिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ, प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे,राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव" बिलासपुर- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ, बिलासपुर द्वारा आयोजित बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर लीडर और रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर का आज भव्य शुभारंभ नवीन संगीत महाविद्यालय, बिलासपुर में हुआ। यह शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।   *राज्य मुख्य आयुक्त ने बढ़ाया उत्साह* शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने प्रतिभागियों को अनुशासन और परिश्रम का महत्व समझाया। उन्होंने कहा, *"अभाव, अनुशासन, और परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। सफलता केवल एक मुकाम पर पहुंचने तक सीमित नहीं, बल्कि यह निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा है।"*   *विशिष्ट अतिथियों ने की सराहना* इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेई ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में पूरी एक...

Bilaspur news-युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, "युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, बिलासपुर -सिरगिट्टी परिक्षेत्र स्थित साईं मंदिर के सामने युवा शक्ति संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ किया संगठन के सदस्यों ने बताया कि हिंदुत्व भावना का प्रसार व भक्तिमय वातावरण के उद्देश्य से युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य रूप से महेश साहू, गिरीश साहू, हितेश साहू, अंकित पाल, संतोष यादव, खुशाल साहू, मुकेश, सन्नी कौशिक, अमित तांती, राहुल ठाकुर, अमन चौहान, आयुष श्रीवास, आकाश सरोज, सन्नी क्षत्रिय, देव, कुनाल, पीयूष, सुभाष, कार्तिक, आयुष, परमेश्वर, लक्की, ओम, यश, आद के साथ भारी संख्या में मोहल्ले वासी हनुमान भक्त उपस्थित हुए।

Bilaspur news-"प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में भव्य स्वागत,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में भव्य स्वागत,  बिलासपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, दीपक बैज के बिलासपुर आगमन के दौरान बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के मार्गदर्शन में युवा नेता मंगल वाजपेई एवं जितेंद्र शर्मा जीतू के संयुक्त नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भवन के पास आतिशबाजी फूल माला एवं साल  श्रीफल से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ,इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से यह मांग किया कि  आसन  नगरीय निकाय चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनाव में जनाधार वाले जमीन से जुड़े एवं जीतने की क्षमता रखने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी अपना समर्थन प्रदान करें, इस अवसर पर  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा ,श्री मनोज श्रीवास श्री मंगल वाजपेई पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू ,मोहन जायसवाल आय...

Bilaspur news-ज़मीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ख़रीदी बिक्री करने वाले शातिर ठग को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफतार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 🔴 *ज़मीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ख़रीदी बिक्री करने वाले शातिर ठग को  बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफतार* 👉*आरोपी* –01- कुलदीप पाण्डेय उर्फ बंटी पिता स्व श्री अखिल पाण्डेय उम्र 34 वर्ष निवासी सागरदीप कालोनी फेस 👉2    उसलापुर थाना सकरी   जिला बिलासपुर  👉02-जितेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व हनुमान सिंह ठाकुर उम्र 44 वर्ष साकिन रेल्वे फाटक के पास अमेरी थाना सकरी   जिला बिलासपुर बिलासपुर - दरअसल पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है,दिनांक 11.11.2024 को प्रार्थी अश्वनी कुमार कंवर तहसीलदार सकरी द्वारा थाना सकरी में भूईयां एप सिटीजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामातंरण कराने  के संबंध में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2)  बीएनएस के तहत 05 अलग-अलग अपराध दर्ज कराया गया था, घटना का उजागर होने पर मुख्य आरोपी कुलदीप पाण्डेय  एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर घटना दिनांक से फरार हो गए थे, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सकरी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियो को दिनांक 26-11-2024 को  गिरफतार किया...

Bilaspur news-थाना रेंज साइबर बिलासपुर में दर्ज ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में गिरफ्तार करने में मिली सफलता,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *थाना रेंज साइबर बिलासपुर में दर्ज ऑनलाइन ठगी के प्रकरण में गिरफ्तार करने में मिली सफलता।*  *ध्रुव गुप्ता (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, रेंज बिलासपुर के निर्देशन व रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में साइबर अपराध पर ‘‘प्रहार’’।*  *रेंज सायबर थाना द्वारा सायबर ठगी करने वाले 03 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में थाना रेंज साइबर बिलासपुर को मिली सफलता।*  *फेसबुक में लड़की के नाम व फोटो से फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर बनाते थे लोगो को शिकार।*  *Magic Women जैसे एप्पलीकेशन से लड़की के आवाज में करते थे प्रार्थी से बात।*  *फर्जी सिम कार्ड व अन्य लोगो के खातें का धोखाधडी करने में करते थे उपयोग।*  *फेसबुक के माध्यम से प्रार्थी को दोस्ती कर अपने जाल में फंसाकर  20,29,199 रुपए की ठगी की घटना थाना तोरवा बिलासपुर क्षेत्र से संबंधित है, रेंज सायबर थाना में अपराध दर्ज कर की जा रही थी विवेचना।*  *रेंज सायबर थाना बिलासपुर एवं एसीसीयू की तत्परता से 72 घण्टे में प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में मिली ...

Bilaspur news-पुलिस की चेकिंग में कई फंसे। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह द्वारा किया गया अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, पुलिस की चेकिंग में कई फंसे। एसएसपी रायपुर संतोष सिंह द्वारा किया गया अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण,, *थाना ख़मतराई, उरला व नाईट चेकिंग पॉइंटो का किया गया निरीक्षण* बिलासपुर /रायपुर-एसएसपी संतोष सिंह रात में निकल औचक थाना ख़मतराई, उरला पहुंचे और थाना का निरीक्षण किया l उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के लॉकअप का अवलोकन किया और थाने के नाईट ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l इसके साथ ही मरीन ड्राइव, जय स्तम्भ चौक, एनआईटी के सामने और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। चेकिंग के दौरान ड्रंकन ड्राइविंग पर गाड़ियों की जप्ती और दर्जनों संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। कुछ के साथ चाकू पकड़ा गया जिन पर आर्म्स एक्ट किया जा रहा है। देर रात तक चेकिंग चलती रही। इस दौरान एएसपी लखन पटले, सीएसपी आज़ाद चौक अमन कुमार झा व सीएसपी सिविल लाईन अजय कुमार उपस्थित रहे l

Bilaspur news-कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण'विभिन्न वार्डो का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण' विभिन्न वार्डो का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बिलासपुर- कलेक्टर, अवनीश शरण ने आज सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया।  कलेक्टर ने बचे हुए निर्माण कार्यो की गति में तेजी ला कर उन्हें तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए। विभिन्न वार्डो का दौरा कर इलाज कराने आए मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सिम्स के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति और अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित विभागीय अधिकारी  मौजूद थे।  कलेक्टर ने  सबसे पहले दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। रैंप के पास बन रहे दो नए लिफ्ट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।  विभिन्न वार्डो में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की। अस्पताल में मिल रहे भोजन, इलाज और दवाईयों की जानकारी ली। मेल एवं फीमेल वार्ड में मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे खाने की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। तिफरा से आई श्रीमती सुष्मिता डोंगरे से मिल रहे इलाज के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि बेहतर इल...

Bilaspur news-संगवारी बाईक एंबुलेंस, वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधा का नया दौर,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *संगवारी बाईक एंबुलेंस, वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधा का नया दौर* *बैगा, बिरहोर विशेष जनजाति के लिए बनी वरदान* *पहुंचविहीन इलाकों में सरपट पहुंच रही बाईक एम्बुलेंस* *अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों को मिला फायदा* बिलासपुर- कोटा के सुदूर वनांचलों में बसे गांवों में वो दिन लद गए जब अस्पताल तक न पहुँच पाने की वजह से किसी को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया न हो पाए। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में चलायी जा रही योजनाओं से ग्रामीणों को त्वरित स्वास्थ्य सेवा मिल पा रही है। सुदूर एवं पहुंचविहीन गांवों में जहां एंबुलेंस का पहंुच पाना संभव नहीं है वहां के जंगल से लगे गांवों की सड़कों पर बाईक एंबुलेंस सरपट दौड़ रही है। वनांचल के गांवों में रहने वाले बैगा, बिरहोर आदिवासियों के लिए बाईक एंबुलेंस वरदान साबित हो रही है। चार बाईक एम्बुलेंस के जरिए 4089 मरीजों को अस्पताल तक ले जाया गया है।   मौसम कोई भी हो चाहे गर्मी, बरसात या सर्दी सभी मौसम में बाईक एम्बुलेंस की सुविधा चौबीसों घंटे आदिवासियों को मिल रही है। कोटा ब्लॉक के एक बड़े हिस्से में विषम भौगो...

Bilaspur news-इलेक्ट्रॉनिक कांटा बाट से तौल में गड़बड़ी का रास्ता हुआ बंद**माइक्रो एटीएम से समिति पर हो रहा नगद भुगतान,

शेख असलम की रिपोर्ट, *इलेक्ट्रॉनिक कांटा बाट से तौल में गड़बड़ी का रास्ता हुआ बंद* *माइक्रो एटीएम से समिति पर हो रहा नगद भुगतान* बिलासपुर- मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिले में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए खरीदी केंद्रों में सभी इंतजाम किए गए हैं। माइक्रो एटीएम के जरिए नकद निकासी की सुविधा से खुश हैं किसान।          जिले में अब तक 135 करोड़ रूपए की 43,597 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 10 हजार से अधिक किसानों ने अपने निकटतम केन्द्रों पर धान बेचे हैं। तखतपुर के  ग्राम पोड़ी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रानिक मशीन से धान तौला जा रहा है। केंद्र में 450 क्विंटल धान की बिक्री करने पहुंचे किसान रमा शंकर कौशिक ने बताया कि केंद्र में धान बेचने में किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई है और भुगतान की राशि भी जल्दी ही किसानों के खाते में आ रही है।         उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं श्रीमती मंजू महेंद्र पांडे ने बताया कि जिले के 114 सोसाइटी के 140 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की जा...