Bilaspur news-शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा में आज बच्चों को किया गया "अंडा वितरण"
शेख असलम की रिपोर्ट,
शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा में आज बच्चों को किया गया "अंडा वितरण"
बिलासपुर - शासन के निर्धारित किए हुए अनुसार भोजन मैं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को खीर व अंकुरित चना देना है,
वहीं उबला अंडा भी इसमें आज शासकीय प्राथमिक शाला मुरकुटा में प्रधान पाठक शेख शहाबुद्दीन ने समूह से बात कर शासन द्वारा निर्धारित किए गए,मीनू अनुसार खाना बनाने व साफ-सफाई रखने की बात भी बैठक में रखी है और वही बच्चों को उबला अंडा भी वितरण किया गया है, वही बच्चे काफी खुश नजर आए!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें