Bilaspur news-चुनाव पूर्व घोषणा पत्र समिति की बैठक सम्पन्न

शेख असलम की रिपोर्ट,
 चुनाव पूर्व घोषणा पत्र समिति की बैठक सम्पन्न 

बिलासपुर -आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, रायपुर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीतियों और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हेतु घोषणा पत्र समिति की बैठक आयोजित की गई।  

बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने की। इस अवसर पर सांसद श्री सुनील सोनी, श्री प्रेम प्रकाश पांडे, श्री मोतीलाल साहू, श्री नीलकंठ नेताम, श्री चंद्रशेखर साहू, श्री हेमंत पानीगिरी, श्री पंकज झा, श्रीमती अंबिका साहू सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  

बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी की रणनीतियों को मजबूत बनाने एवं जनता से जुड़ाव बढ़ाने के लिए व्यापक चर्चा की गई। साथ ही, घोषणा पत्र को जन आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर समिति ने जनता से अपील की कि वे पार्टी के घोषणा पत्र को बेहतर और समावेशी बनाने के लिए अपने सुझाव साझा करें। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने इस उद्देश्य के लिए एक व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है।
जनमानस अपने सुझाव 9111014400 (व्हाट्सएप) या morsujhav@bjpcg.com (ईमेल) के माध्यम से साझा कर सकते हैं।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि घोषणा पत्र समिति जन आकांक्षाओं के हित के लिए तैयार की गई है,उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि इस जनहित कार्य में प्रदेशवासी बढ़ - चढ़ कर हिस्सा ले ताकि प्रदेश वासियों के हितों के अनुरूप घोषणा पत्र तैयार हो एवं जिसका भारतीय जनता पार्टी जनहित में क्रियान्वन सुनिश्चित  कर सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,