Bilaspur news-किताब ’अंतर्मन एक द्वंद्व ’ _काव्यांजलि का सफल विमोचन श्री मौनी बाबा द्वारा किया गया,
शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -किताब ’अंतर्मन एक द्वंद्व ’ _काव्यांजलि का सफल विमोचन श्री मौनी बाबा द्वारा किया गया । इसके संपादक एवं रचनाकार श्रीमती हर्षा ठक्कर ’हिना’ और सह संपादक श्रीमती वर्षा ठक्कर ’वसुधा’ है ।
’अंतर मन एक द्वंद्व ’का प्रकाशन शब्द साहित्य द्वारा किया गया है।इसमें जीवन के रंगो को स्पर्श करती हुई कविताओं का समावेश है।
अपने नाम के ही अनुरूप हिना ने जीवन के विभिन्न रंगों को गहराई से स्पर्श करने का प्रयत्न किया है
I am proud of your efforts and dedication.
जवाब देंहटाएं