Bilaspur news-किताब ’अंतर्मन एक द्वंद्व ’ _काव्यांजलि का सफल विमोचन श्री मौनी बाबा द्वारा किया गया,

शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -किताब ’अंतर्मन एक द्वंद्व ’ _काव्यांजलि  का  सफल विमोचन श्री मौनी बाबा द्वारा किया गया । इसके संपादक एवं रचनाकार श्रीमती  हर्षा ठक्कर ’हिना’ और सह संपादक श्रीमती वर्षा ठक्कर ’वसुधा’ है ।
’अंतर मन एक द्वंद्व ’का प्रकाशन शब्द साहित्य  द्वारा किया गया है।इसमें जीवन के रंगो को स्पर्श करती हुई कविताओं का समावेश है।
 अपने नाम के ही अनुरूप हिना ने जीवन के विभिन्न रंगों को गहराई से स्पर्श करने का प्रयत्न किया है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,