Bilaspur news-सफलता की कहानी"सुशासन तिहार बना वरदान" दिव्यांग मोहन की समस्या का हुआ त्वरित समाधान,मिली ट्राइसिकल"

शेख असलम की रिपोर्ट,
सफलता की कहानी
"सुशासन तिहार बना वरदान" दिव्यांग मोहन की समस्या का हुआ त्वरित समाधान,मिली ट्राइसिकल"

बिलासपुर- मुख्यमंत्री, विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के जरिए प्रदेशवासियों के लिए संवाद से समाधान की पहल की है। सुशासन तिहार में लोगों से मिले आवेदनों का मिशन मोड से निराकरण किया जा रहा है। यह सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने की सार्थक पहल है। सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम कुली निवासी दिव्यांग, मोहन धोबी के लिए सुशासन तिहार वरदान साबित हुआ। सुशासन तिहार में महज एक आवेदन पर उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई। 
   जिले में सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में दिव्यांग श्री मोहन धोबी के आवेदन पर भी संज्ञान लेते हुए उनकी समस्या का समाधान किया गया। 25 अप्रैल को उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसिकल दी गई। ट्राइसिकल मिलने से उनकी खुशी देखते बन रही थी। ट्राइसिकल मिलने से अब उनकी दूसरों पर निर्भरता कम होगी और आने-जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति ह्दय से आभार जताते हुए कहा कि इस पहल ने आम लोगों के लिए समाधान की नई राह खोली है। इससे मुझे और मेरे परिवार को बड़ा सहारा मिला है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,