Bilaspur raipur news- छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
शेख असलम की रिपोर्ट.
$$ अपराध क्रमांक 154/2025 धारा 420,34 भादवि $$
$$ नाम आरोपी*= शंकर लाल साहू पिता मेहत्त लाल साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रानी जरौद थाना सुहेला जिला बलौदा बाजार हाल पता- पंकज गार्डन के पास खो-खो पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ $$
$$ नौकरी लगने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया $$
बिलासपुर/ रायपुर-उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, दौलत राम पोर्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक, राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे,अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !
रायपुर -दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है, कि प्राथिया कौशल्या चंदेल पिता तुकन दास चंदेल उम्र 40 वर्ष निवासी जोधापुर डाक बंगला वार्ड धमतरी थाना धमतरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के द्वारा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत आवेदन प्रस्तुत की थी, जिसकी जांच पर पाया गया,कि अनावेद गण शंकर लाल साहू एवं रामाधार बंजारे एक राय होकर प्राथिया को अमीनपारा हरिजन सेवक संघ रायपुर में सदस्यता व छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने के नाम दिनांक 20.10.2017 से दिनांक 20.02.2018 के मध्य किस्त किस्त में कुल 10.00.000 रुपए लेकर धोखाधड़ी किया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को दिनांक.27.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें