Bilaspur news-सेवा का मिला सम्मान**रक्तवीर घनश्याम श्रीवास राज्यस्तरीय सम्मान से हुए,सम्मानित,
शेख असलम की रिपोर्ट,
*सेवा का मिला सम्मान*
*रक्तवीर घनश्याम श्रीवास राज्यस्तरीय सम्मान से हुए, सम्मानित,
बिलासपुर -रेड ड्राप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को कर्मा भवन सुपेला भिलाई में समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।जिसमें बिलासपुर जिले से जनसेवक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास चयनित हुए। सम्मान समारोह में सादर आमंत्रित किया गया!जिले से जनसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले घनश्याम श्रीवास लगातार रक्तदान जैसे ज़न सेवा में अपनी महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करते हुए लोगों के दिलों मे जगह बना ली है! गौरतलब हो कि घनश्याम श्रीवास को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है! समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में देखा जा सकता है जो अपने मेहनत,लगन से लोगों को संगठित कर एक संस्था तैयार किया और संस्था से जुड़कर हजारों लोगों की जान बचाने में सफ़ल रहे ! इसी कारण रक्तदान प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन सुपेला भिलाई द्वारा बिलासपुर जिले के रक्तदाता घनश्याम श्रीवास को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया! श्रीवास पिछले 11 वर्षों से रक्तदान कर कई वर्षो से सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं। घनश्याम श्रीवास ने बताया कि मुझे सम्मान नहीं मिला,बल्कि हमारी सेवा का सम्मान किया गया है।इन्हें बचपन से ही समाज सेवा एवं समाज से जुड़े हुए कार्य में रुचि थी। वर्तमान में ये सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक एवं अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त होने पर बिलासपुर तखतपुर क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है,बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव,महामंत्री पप्पू साहू, सक्रिय सदस्य लोमस साहू शामिल रहे। समिति के संचालक गण एवं सभी पदाधिकारी खुशी जाहिर कर रहे है।
सुपर
जवाब देंहटाएं