Bilaspur jgr news-"सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ एक युवक की शव मिलने की मामले में हत्या का मामला दर्ज"2 गिरफ्तार"

शेख असलम की रिपोर्ट,

 *⏺️ चौकी नैला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ एक युवक की शव मिलने की मामले में हत्या का मामला दर्ज*

*⏺️ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक.उमेश कुमार कश्यप एवं CSP जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर स्वयं पहुंचे घटना स्थल फॉरेंसिक टीम के साथ जायजा लेने*

*⏺️ हत्या के प्रकरण में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है*

*⏺️ प्रकरण की अब तक की जांच दौरान आपस में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा होना पाया गया है*

 बिलासपुर/जांजगीर चांपा -ज्ञात हो.कि आज दिनांक को सुबह चौकी नैला पुलिस को सूचना मिली कि चौकी नैला क्षेत्र के क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ एक युवक की शव पडा है, जिसकी सूचना पर तत्काल *स्वयं* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर. उमेश कुमार कश्यप CSP श्रीमती कविता ठाकुर द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर.बारीकी से निरीक्षण कर चौकी नैला में मर्ग क्रमांक 92/2025 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है।
                            आरोपी
⏩ मर्ग जांच दौरान प्रथम दृष्टिया घटना हत्या का अपराध होना पाए जाने से डाक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया जाकर.हत्या का अपराध पंजीबद्ध  कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए.02 आरोपियों को पकड़ा.जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर.हत्या करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में विधिवत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,