Bilaspur jgr news-"कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखाकर लोगो से रकम लेकर" करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की"
शेख असलम की रिपोर्ट,
*⏺️ करोड़ों रुपया का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता*
*⏺️ आरोपी द्वारा कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखाकर लोगो से रकम लेकर किया गया धोखाधड़ी*
*⏺️ धोखाधड़ी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
*⏺️ आरोपी नकुल साहू उम्र 51 साल निवासी डीडी प्लाजा के पीछे जांजगीर, स्थाई पता धरदेई पुरैना पारा थाना शिवरीनारायाण*
बिलासपुर /जांजगीर चांपा -मामले का विवरण इस प्रकार है.आरोपी नकुल साहू एवं उसके अन्य साथी के द्वारा लोगों को कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखा कर. किस्त किस्त में नगद एवं आरटीजीएस के माध्यम से कुल एक करोड़ 15 लाख रुपए ले लिया है। जमा किये पैसा को वापस मांगने पर आनाकानी कर रहा है। प्रार्थी परमेंद्र कुमार निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर की रिपोर्ट पर दिनांक 22.07.2025 को थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना लिया गया।
⏩ मामले की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक. विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक.उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन तथा *नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर* के नेतृत्व में आरोपी नकुल साहू को पकड़ा. जिसको धोखाधड़ी करने के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी के साथ मिलकर प्रार्थी व अन्य लोगों से एक करोड़ 15 लाख रुपए लेकर धोखाधडी करना जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
⏩ उक्त कार्यवाही निरीक्षक मणिकांत पांडे, उनि सत्यम चौहान, प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें