Bilaspur raipur news-"सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) का एसएसपी ने किया सम्मान"सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील"
शेख असलम की रिपोर्ट,
*सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) का एसएसपी ने किया सम्मान*।
*सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील*।
बिलासपुर/ रायपुर पुलिस के प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को *प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह* भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने के लिए समाज के युवाओं को आगे आने की अपील की । यातायात के अधिकारियों को इनके सम्मान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए शहर के भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थानों में बड़ा होर्डिंग्स फ्लैक्स लगाने निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को *‘‘गुड सेमेरिटन’’* अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हें प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने व गुड सेमेरिटन कानून का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है।
बता दें. कि देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की असमय मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को समय पर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही हो पाना होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम 01 घण्टे का समय घायलों के लिए गोल्डन आवर होता है, इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी माध्यम से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है. या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाती है तो 90% मामले में घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु आज के समय में अधिकांशतः व्यक्ति कानूनी लफड़े में नही पड़ना सोचकर घायल व्यक्ति की जान बचाने कोई प्रयास नही करता, जिससे घायल व्यक्ति उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर घटनास्थल में ही दम तोड़ देता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह जिला रायुपर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटन योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराएं। *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नांकित गुड सेमेरिटन का सम्मान किया:-*
*01 जगमोहन साहू पिता स्व. पुनीत राम साहू, ग्राम उपरवारा, थाना मंदिर हसौद द्वारा दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 03.30 बजे एन.एच. 53 में सेरीखेड़ी ब्रिज के पहले ट्रक वाहन ने कार को ठोकर मारा था. जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस का सहयोग कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर.घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*02. प्रदीप साहू संजय नगर रायपुर, आलोक देव साहू पिता स्व. सुग्रीव राम साहू, सुरेश यादव पिता जगेश्वर यादव एवं दुर्गेश साहू पिता अवध राम साहू टिकरापारा रायपुर ने संयुक्त रूप से दिनांक 24.05.2025 को खरोरा के पास रोड एक्सीडेंट हुआ था.जिसमें 03 लोग गंभीर घायल हो गए थे, 01 व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया था जिसे तत्काल डायल 112 में कॉल कर एम्बुलेंस व पुलिस बुलाया व पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*03 शक्ति दूबे पिता स्व. राजेश दूबे, तेलीबांधा विशाल नगर ग्रीन लैण्ड के-10 द्वारा दिनांक 26.05.2025 को तेलीबांधा थाना के सामने चौक पर एक्टिवा चालक महिला को मोसा. द्वारा ठोकर मारने पर गिरकर घायल हो गयी थी जो खड़ी नही पा रही थी. उसे लोगों के सहयोग से उठाकर आटो में बिठाकर वी केयर हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया, लड़की के पैर की उंगली फैक्चर हो गया था।
*04 गागेन्द्र सिंह राजपूत पिता श्री नोहर सिंह राजपूत, कृषक नगर जोरा रायपुर द्वारा दिनांक 19.07.2025 को जोरा ब्रिज के उपर हाईवा, बस एवं कार में हुए दुर्घटना में डायल 112 को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया एवं घायलों को एम्बुलेंस में बिठाकर हास्पिटल पहुंचाकर घायलों की जान बचाने में अहम योगदान दिया।
*05.* महेश पोद्दार पिता स्व. गोपीलाल पोद्दार पंडरी रायपुर द्वारा दिनांक 13.07.2025 को सरस्वती नगर थाना के पास कार और मोसा में एक्सीडेंट हुआ था, घटना स्थल पर भीड़ लगी थी। इन्होने आटो वाहन को रूकवाकर घायल महिला को एम्स हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया, उपचार प्रारंभ कराया, महिला को होश आने व परिजन के आने के पश्चात वापस आकर नेक काम को अंजाम दिया।
*06.* नितिन सिंह राजपुत उम्र-35 साल, श्रीमती स्मारिका राजपूत उम्र-35 वर्ष, तनिष्क राजपूत भाठागांव एवं सुश्री तनूजा लालवानी उम्र-30 वर्ष, सुश्री पूनम जुमनानी उम्र-29 वर्ष, न्यू राजेन्द्र नगर *(कुछ फर्ज हमारा भी की टीम)* द्वारा दिनांक 17.06.2025 को नवा रायपुर के सेक्टर 02 मार्ग में कार एवं मोसा. में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मोसा. चालक एवं सवार गर्भवती महिला व 02 साल का बच्चा तथा कार में सवार 01 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। बच्चे की सांसे थम गयी थी जिसे सीपीआर व मुंह से सांस देकर बच्चे की जान बचायी। बच्चे की पिता का दोनों पैर फैक्चर हो गया था। सभी घायलों को अपने वाहन में ही सत्यसांई हास्पिटल पहुॅचाया एवं इलाज प्रारंभ कराया। घायलों की जान बचाने में विशिष्ट कार्य किया।
प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदाय करने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा उक्त सभी गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को भविष्य में भी इसी प्रकार से घायलों की सहायता करते रहने एवं अपने आस-पास के लोगों को भी घायलों की जान बचाने हेतु आगे आने के लिए प्रेरितकरने कहा गया।
गुड सेमेरिटन के इस सम्मान कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, गुरजीत सिंह एवं सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात व यातायात के 100 से अधिक अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें