Bilaspur rgn news-" शासकीय प्रेस के पास चाकू लहरा कर राहगीरों को डरा धमका रहे.बदमाश पर पुलिस की कार्यवाही,

शेख असलम की रिपोर्ट,
 
*चाकू लहरा कर राहगीरों को डरा धमका रहे बदमाश पर कार्यवाही।* 

*धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गयी कार्यवाही।* 

*01 नग धारदार स्टील चाकू किया गया जप्त।* 
 
बिलासपुर-/राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक. मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक. पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत आज दिनांक 25.07.2025 को चिखली शासकीय प्रेस के पास एक व्यक्ति धारदार चाकु लहरा कर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है की सूचना पर तत्काल मौके पर चौकी चिखली से पुलिस बल रवाना कर संदिग्ध अभियुक्त का घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपना नाम *बिट्टू गोंड पिता गौतम गोंड* उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बोरी चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग. का बताया जिसे तत्काल पकड़़कर.भियुक्त के कब्जे से एक धारदार स्टील का चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर. म न्यायालय पेश कर. न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया। अपराधिक तत्वों के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार चलता रहेगा।

👉उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्र.आर. अरविंद साहू, सुरेंद्र रामटेके, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, आदित्य सोलंकी, नागेश्वर साहू, गोपाल पैकरा, अविरल भगत एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,