Bilaspur news-"ताजदारे कायनात कमेटी" द्वारा तकरीर व भव्य लंगर का किया गया"आयोजन
शेख असलम की रिपोर्ट,,
बिलासपुर -ताजदारे कायनात कमेटी के जेरे एहतेमाम हर साल की तरह इस साल भी एक दीनी जलसे के बाद जिसमे मुरादाबाद के मशहूर मुफ़्ती हम्माद रज़ा साहब की रहमत भरी सरकारे नबी स. अ. व. की हयाते सीरत पर चलने और अमल करने के लिए लोगों को बेहतरीन अंदाज में खिताबत की इसी तरह हर साल की तरह इस साल भी दूसरे दिन लंगर का एहतेमाम कमेटी के द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या महिला और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सभी धर्म के लोगों ने लंगर को बड़े ही एंडबों एतराम के साथ तक्सीम फरमाया, लंगर का इंतजाम रमजानी बाबा शेड में किया गया,
जिसमें हजारों की सख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य लोगो ने भी लंगर का स्वाद लिया,कमेटी का लंगर करने उद्देश्य रहता है, भूखे को खाना मिले,
सभी एक जगह मिल बैठकर साथ में लंगर का आनंद ले सके, कमेटी बहुत से ऐसे कार्य सामाजिक कार्य है जो करती आ रही है,
जैसे किसी गरीब बच्ची की शादी कराना हो या किसी गरीब की पढ़ाई लिखाई में मदद करना ही या किसी मरीज किसी दवाई या इलाज की जरुरत हो कमेटी इन सभी कामों में बढ़ चढ़कर कार्य करने को अपना फर्ज समझती है इस तरह कार्य करना बहुत ही शुकून देता है कमेटी के अन्य लोगो का साथ हमेशा मिलता रहता है जिसमे हमारी कमेटी के सरपरस्त शेख़ नजीरुद्दीन छोटे भाई का बहुत बड़ा योगदान रहता है इन हम सबको कुछ नया सीखने को मिलता है कमेटी के सभी मेम्बर शादाब भाई सोहेल भाई शाहरुख भाई बाबा भाई लालू आफताब कमेटी के अन्य सभी का योगदान रहता है यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद शबाब अली शब्बू ने दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें