Bilaspur raipur news-"युवक से मोबाइल छीनकर फरार हुए मोपेड सवार बदमाश"

शेख असलम की रिपोर्ट,,
*रायपुर में लूटपाट की बढ़ी वारदातें, आजाद चौक इलाके में युवक से मोबाइल छीनकर फरार हुए मोपेड सवार बदमाश*

बिलासपुर/रायपुर- राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर में चोरी, लूटपाट और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में आजाद चौक थाना क्षेत्र से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां देर रात एक युवक को लूट का शिकार बना लिया गया। युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर मोपेड सवार तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

*गणेश उत्सव की भीड़ के बीच अपराधियों की करतूत*

29 अगस्त की दरमियानी रात यह वारदात उस वक्त हुई, जब शहर भर में गणेश उत्सव पर्व की वजह से भारी भीड़ थी। हर चौक-चौराहे पर श्रद्धालु जुटे हुए थे, इसी भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। पुलिस के मुताबिक, असामाजिक तत्व अक्सर ऐसे आयोजनों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहते हैं, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रामसागरपारा कर्मा मंदिर के पास लूट

घटना रामसागरपारा स्थित कर्मा मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर लौट रहा था, तभी पीछे से एक मोपेड पर तीन युवक आए और अचानक उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि पीड़ित संभल भी नहीं पाया और बदमाश फरार हो गए।

*CCTV फुटेज में साफ दिखे आरोपी*

वारदात के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तीन युवक एक मोपेड पर सवार होकर आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
*थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन*

आजाद चौक थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों की पहचान में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्ध युवकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से चोरी, लूटपाट और छिनतई की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर रात के समय या सुनसान इलाकों में राह चलते लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। त्योहारों के दौरान ऐसे मामलों में और ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।



इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि त्योहारों के दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाके, मंदिरों और बाजारों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाए। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी और असामाजिक तत्वों की सक्रियता की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे रात के समय सुनसान इलाकों में अकेले मोबाइल का इस्तेमाल न करें और सावधानी बरतें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराध को रोका जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,