Bilaspur news-"50 लाख से ज्यादा की ठगी का शिकार हुए युवा" बड़ी संख्या में पहुंचे,,सिविल लाइन थाना"Fir दर्ज

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
50 लाख से ज्यादा की ठगी का शिकार हुए युवा" बड़ी संख्या में पहुंचे सिविल लाइन थाना"Fir दर्ज

बिलासपुर- बड़ी संख्या में आज ठगी का शिकार हुए पीड़ित एसपी कार्यालय सिविल लाइन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जहां पर पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है,, पूरा मामला इस प्रकार है कि पल्लवी ट्रेवल्स एवं राधा रानी ट्रेवल्स के पार्टनर सह मैनेजर किशोर कुमार शर्मा व राधा रानी ट्रेवल्स के केयर टेकर रूपेन्द्र शुक्ला व उसकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला के द्वारा हमसे सभी से गाड़ी पुलिस लाईन बिलासपुर व बिलासपुर जिला के अलग-अलग थाने मे गाड़ी चलवाउंगा कर कई बार उस्लापुर और सकरी के आफिस में बात हुआ सभी से बोलेरो का 70,000/- रू. प्रति महिना किराया व स्कार्पियो का 60,000/-रु. से 90,000/- हजार रूपये किराया और आर्टिगा का 30,000/-रू. और इनोवा का 1,00,000/- (एक लाख रूपये) प्रति माह किराया मिलेगा करके अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय में बात किया। पुलिस लाईन में गाड़ी चलेगी तो डिपॉजिट पैसा (हूटर, बत्ती, वायरलेस) आदि लगेगा उसके लिये जो एक महिना का किराया है उसी दर से डिपॉजिट मनी जमा करना पड़ता है करके सभी से एक-एक गाडी का 30,000/-रू. में लेकर 1,00,000/- रू. ट्रेवल्स के पार्टनर (मैनेजर) किशोर कुमार शर्मा और ट्रेवल्स के केयर टेकर रूपेन्द्र शुक्ला दोनों कभी अपने एकाउंट मे कभी नगद के माध्यम से डिपॉजिट करा लिया। दो महिने बाद पैसा मिलना चालू होगा करके गाड़ी मालिक को आश्वासन दिलवाया और गाडी (खरीदवाया) गाडी को बिलासपुर पुलिस लाईन और अलग-अलग थानो में गाडी को चलवाया और कुछगाड़ियों मे स्वयं अपना व्यक्तिगत कार्यों के लिये उपयोग करते थे रानी ट्रेवल्स के केयर टेकर श्रद्धा शुक्ला जो ड्यूटी जाते थे। कुछ गाड़ियों के मालिक से सिर्फ डिपाजिट मनी लिये है -खरीद चुके है लेकिन लगा नही कुछ लोग सिर्फ डिपॉजिट मनी है और गाड़ी नही खरीदे है कुछ गाडियां जिसमे पर्सनल कार्य के उपयोग करते थे (फास्ट टेक टोल) रिचार्ज कराये है और पे डीजल स्वयं डलवाये है। यह कि उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा हमारे जैसे न जाने कि व्यक्तियों के साथ इस प्रकार का छलकपट और धोखा देकर गुम करके पैसे की वसूली किये है इनका एक पार्टनर किशोर कुमार ज का धोखाधड़ी के मामले पर बलौदाबाजार जिला जेल में निरूद्ध अगर इसके उपर कठोर कार्यवाही नही किया जाता है तो इन् हौसले बुलंद हो जायेगा और इसी प्रकार का कार्य करते रहेंगे।पीड़ितों ने थाना प्रभारी से निवेदन किया कि किशोर कुमार शर्मा, रूपेन्द्र शुक्ला, श्रद्धा शुक्ला और इस अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जायें एक उपरोक्त मामले में जिन पीड़ितों का पैसा फंसा उसको भी आरोपीगण से दिलाये जाने की मांग पीड़ितों ने की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,