Bilaspur news-" जान की बाजी लगाकर मवेशी तस्करों को पकड़ा रतनपुर पुलिस ने "SSP ने की सरहाना दी बधाई
शेख असलम की रिपोर्ट,,,
बिलासपुर- रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है! जो 17 भैंसों को ठूंस-ठूंसकर ट्रक में भरकर यूपी के बूचड़खाने ले जा रहा था! मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रोका, जिसमें 13 भैंसे, 2 भैंस और 2 मृत भैंसे बरामद हुए! घटना में एक भैंस घायल अवस्था में भी मिली!पुलिस ने मौके से शाहरुख कुरैशी (निवासी – दढ़ी हसनपुर, जिला सामली, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया!
ट्रक में न चारा था! न पानी, और पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरा गया था! आरोपी शाहरुख वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका! पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल ₹16,09,000 की सामग्री जब्त की, जिसमें मवेशी, आयशर वाहन, दो मोबाइल शामिल हैं! पूछताछ में शाहरुख ने अपने साथियों के साथ तस्करी की बात स्वीकार की!
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है!
इस कार्रवाई में एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय और थाना प्रभारी रतनपुर संजय सिंह राजपूत के साथ बेलगहना पुलिस, आरक्षक महादेव कुजूर, मुकेश सूर्यवंशी, योगेश पांडे सहित पूरी टीम का अहम योगदान रहा!
बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजने श सिंह ने दी बधाई
👉बहादुरी के साथ SDOP Kota के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने रात में ये ऑपरेशन किया और सफलता प्राप्त की । इसके लिए उनकी पूरी टीम को बधाई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें