Bilaspur news-"अशरफ मेमन की आप सभी से अपील " सम्मानित आदरणीय पत्रकार साथियों को सादर नमस्कार 🙏 आदाब


अशरफ मेमन की आप सभी से अपील " सम्मानित आदरणीय पत्रकार साथियों  को सादर नमस्कार 🙏 आदाब 
बिलासपुर प्रेस क्लब पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, 19 सितंबर 2025 को मतदान होगा । आगामी दो वर्षों के लिए अब समय आ गया है कुशल नेतृत्व चुनने का ।
आप सभी की सहमति और आशीर्वाद से अध्यक्ष पद के लिए मैं अशरफ मेमन (चुनाव चिन्ह -दो पत्ती ) चुनाव लड़ रहा हूं । 
आप सभी आदरणीय आशीर्वाद रूपी अपना अमूल्य वोट देकर मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाएं । मेरी यह जीत आप सभी को समर्पित होगी ।आप सभी के सुझावों और मार्गदर्शन के अनुरूप हम एक स्वस्थ्य और सुदृढ़ प्रेस क्लब बनाएंगे । 
मेरा चुनाव चिन्ह है - दो पत्ती  🌱🌱🌱🌱

इस बार मतदान करते समय यह सोचें कि आपका एक मत किसे ताक़त दे रहा है। 
केवल चेहरों को नहीं, सोच और नेक नियत को चुनें।
जिम्मेदार और प्रतिबद्ध नेतृत्व को ही अपना बहुमूल्य वोट देकर स्वस्थ्य पत्रकारिता एवं पत्रकार जगत की नींव मजबूत करें ।
आपका एक मत, आपकी बदलाव की दिशा तय करेगा । 
🙏
आपका अपना सुख दुख का साथी   
मो.अशरफ मेमन
(अध्यक्ष पद प्रत्याशी)
चुनाव चिन्ह -दो पत्ती
🌱🌱🌱🌱🌱🌱

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,