Bilaspur news -" युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास"आरोपी गिरफ्तार"
शेख असलम की रिपोर्ट,,
युवती पर पेट्रोल फेंककर जलाने का प्रयास,सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला...
छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार.....
बिलासपुर –बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में व्यापार विहार रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे एक पान ठेले पर अपने छोटे भाई के साथ बैठी एक युवती के साथ दो युवकों ने अभद्र व्यवहार किया,, जोकि युवती से पूर्व परिचित था,, जब पास खड़े एक युवक ने इसका विरोध किया, तो आरोपी वहां से भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर लौट आया,, अपने हाथ में रखा हुआ ₹90 का खरीदा गया लेकर इस बार युवती से झगड़ा किया और उसके बाद उसके ऊपर हाथ में रखा पेट्रोल फेंककर आग लगाने की कोशिश की। इस हमले में युवती की हथेली में मामूली चोट आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। इस गंभीर घटना के संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें