Bilaspur raigad news-" दिल दहला देने वाली घटना " एक ही परिवार के पति पत्नी दो मासूमो को मौत के घाट उतार कर कराया" गड़ाया गोबर में,,

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
बिलासपुर /रायगढ़ /छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर शवों को गोबर के ढेर में दफन कर दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45 वर्ष), उनकी पत्नी सोहद्रा (40 वर्ष), बेटा अरविंद (10 वर्ष) और बेटी शिवांगी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। तीन दिनों से बंद पड़े मकान से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो घर के पास गोबर के ढेर में चारों शव दबे हुए मिले।

सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। इस जघन्य वारदात से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

यह वारदात न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश को हिला देने वाली है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,