संदेश

Bilaspur raajnaandgaanv news -डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गुम हुये,पति-पत्नि को उसके परिजनों से मिलाया,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गुम हुये,पति-पत्नि को उसके परिजनों से मिलाया,   बिलासपुर /राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक,मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक, राहुल देव शुक्ला एवं एसडीआपी महोदय डोंगरगढ़, आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,इसी अभियान के तहत गुम इंसान क्र0- 32/2024 के गुमशुदा व्यक्ति उम्र 22 साल एवं गुम इंसान क्र0- 33/2024 के गुमशुदा महिला उम्र- 23 साल दोनों गुमशुदा पति-पत्नि है,जो दिनांक- 10.04.2024 को घर से बिना बताये,कहीं चले गये थे,जिस कारण गुम इंसानों के परिजन काफी परेशान थे।  गुम रिपोर्ट बाद डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गुम इंसानों के पता तलाश हेतु बारिकी से जांच करते हुये तकनिकी सहायता से गुम इंसानों का पता तलाश कर,दिनांक- 29.05.2024 को बरेड़ी चौक दुर्ग छ0ग0 से बरामद किया गया है। गुम व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताये हैं। जिसे उनके परिजनों को सुपूर्दनामे में...

Bilaspur news-एसईसीएल मुख्यालय में व्यावसायिक स्वास्थ्य विषय पर एक-दिवसीय कार्यशाला,सम्पन्न

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, एसईसीएल मुख्यालय में व्यावसायिक स्वास्थ्य विषय पर एक-दिवसीय कार्यशाला,सम्पन्न 👉एसईसीएल एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में एसईसीएल में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों ने लिया भाग बिलासपुर -दिनांक 30 मई 2024 को एसईसीएल के इन्दिरा विहार स्थित प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) में व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला के आरंभ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसईसीएल डॉ प्रतिभा पाठक द्वारा अपने अभिभाषण में प्रशिक्षण कार्यक्रम की विषयवस्तु एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत डॉ कौशिक सरकार, खान निरीक्षक, व्यावसायिक स्वास्थ्य, द्वारा प्रतिभागियों को व्यावसायिक स्वास्थ्य के सिद्धान्त एवं इसके महत्व के बारे में बताया गया। इसके पश्चात डॉ कल्याण सरकार द्वारा व्यावसायिक स्वास्थ्य को लेकर अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में बताया।  व्यावसायिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों के बारे में चर्चा करते हुए ,डॉ क...

Bilaspur news- लखीराम ऑडिटोरियम मे मास्टर एजुकेशन क्लास सफलता पूर्वक, संपन्न

चित्र
 शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -27 मई 2024  लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में भव्य रूप से मास्टर एजुकेशन क्लास सफलता पूर्वक संपन्न हुआ,जो की नई उड़ान फाउंडेशन का उद्देश्य रहता है,कि सभी महिलाओं को एजुकेट और सशक्त बनाकर,उन्हें अपने करियर में नए मुकाम तक पहुंचाना, जिसमें इस बार इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और बिजनेस कोच बिजल गड़ा को 27 में बिलासपुर छत्तीसगढ़ एजुकेशन और बिजनेस तकनीक के लिए  मुंबई से बुलाया गया था, जिसे ऑर्गेनाइजर किया, नई उड़ान फाउंडेशन की डायरेक्टर उषा शर्मा जी और पूरी टीम की कड़ी मेहनत से यह एजुकेशन मेकअप वर्कशॉप और ब्राइडल कंपटीशन और अवार्ड शो संपन हुआ,जिसमें 400 से 500 ब्यूटीशियन और महिलाओं ने चढ़ बड़के पार्टिसिपेट किया, और इस शानदार इवेंट का हिस्सा बने, जिस तरह से नई उड़ान फाउंडेशन महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम करती हैं,जिससे सभी महिलाएं लाभान्वित हो रही है, और अपने आत्मविश्वास और रोजगार के प्रति आगे बढ़ा रही है इस इवेंट को सपोर्ट किया नई उड़ान फाउंडेशन की टीम आरती शुक्ला ,ज्योति राव ,गोदावरी खत्री ,आरुषि परिहार ,मीन...

Bilaspur news- मित्र मिलन ढाबा के संचालक के द्वारा परोसी जा रही थी,देशी,विदेशी शराब व बीयर, पुलिस का ढाबा संचालक पर प्रहार,

चित्र
शेख असलमकी रिपोर्ट, ➤ *अवैध शराब बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार* ➤  *ग्राम भीमपुरी के मित्र मिलन ढाबा में अवैध रूप से शराब रखकर ब्रिकी करने वाला ढाबा संचालक तखतपुर पुलिस के गिरफत में!* ➤ *आरोपी के कब्जे से 05 नग गोवा स्पेशल शराब, 10 नग शिम्बा बियर, 12 नग मेडोसा बियर केन, 03 नग बटवाईजर बियर केन कुल मात्रा 14.9 लीटर कुल कीमती लगभग 5490 रूपये जप्त।* 👇👇👇👇👇*गिरफ्तार आरोपी-*👇👇👇👇  ➤  *राजीव मिश्रा पिता सुभाष मिश्रा उम्र 49 साल साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर(छ.ग.)*                 बिलासपुर /तखतपुर -पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। व लोगो को अवैध कारो...

Bilaspur news-कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों की बैठक,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों की बैठक* 👉*मतगणना स्थल की व्यवस्था एवं गणना प्रक्रिया से अवगत कराया* 👉*शांतिपूर्ण मतगणना के लिए नियम-कायदों का पालन करने की अपील* बिलासपुर, 28 मई 2024/कलेक्टर एवं जिला रिटर्निंग अधिकारी अवनीश शरण ने आज मंथन सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रत्याशियों की बैठक ली। उन्होंने मतगणना संबंधी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से उन्हें अवगत कराकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए इनका पालन करने का आग्रह किया । गौरतलब है कि  बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतों की गणना बिलासपुर और मुंगेली दोनों जिलों में 4 जून को होगी। बिलासपुर जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में और मुंगेली जिले की गणना चातरखार स्थित कृषि एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में होगी। लेकिन पोस्टल बैलेट्स की गणना केवल बिलासपुर गणना केन्द्र में होगी। गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन 31 मई तक लिए जाएंगे। संबंधित एआरओ द्वारा गणना अभिकर्ता पास जारी किया जायेगा। ...

Bilaspur raajnaandgaanv news -पीडिता को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा गिरफ्तार कर भेजा,जेल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ✳️ पीडिता को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा गिरफ्तार कर भेजा,जेल बिलासपुर /राजनांदगाव -पुलिस चौकी तुमडीबोड के अप.क्र. 228/2024 धारा 376(2)(एन),294,323,506 भादवि के प्रकरण की पीडिता ने चौकी तुुमडीबोड आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई,कि मजदूरी काम करने जाने दौरान ग्राम मचानपार के दीपक वासनिक से विगत 06 वर्ष पूर्व से जान पहचान हुई थी। तब से दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे। दिनांक 08.03.2024 को वह पहली बार दीपक के गांव मचानपार घुमने आई थी, तब दीपक प्रार्थिया को अपने घर में शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था और अपने साथ ग्राम कुल्हाडी अम्बागढ चौकी अपने नानी के घर भगाकर ले गया था,और वहां भी दीपक वासनिक प्रार्थिया के साथ शादी का प्रलोभन देकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था। प्रार्थिया द्वारा दीपक को शादी की बात बोलने पर वह वापस अपने घर मचानपार ले आया और अपने घर में प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था। प्रार्थिया जब भी शादी के लिए दीपक को बोलती थी,तो दीपक प्रार्थिया के ...

Bilaspur news -समर कैंप में कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत कर,बड़े सपने देखने की दी,प्रेरणा

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*समर कैंप में कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत कर बड़े सपने देखने की दी प्रेरणा* 👉सरकारी स्कूल के बच्चों ने पहली बार मॉल में देखी फिल्म, बताया अविस्मरणीय क्षण* 👉कई कलाओं में बच्चे हो रहे पारंगत* बिलासपुर,-28 मई 2024/बहतराई स्टेडियम में आयोजित समर कैंप ‘‘पंख’’ में आज बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। आज उनके लिए ऐसा अवसर था जब जिले के कलेक्टर श्री अवनीश शरण उनके सामने थे और वे बेझिझक उनसे अपने सवाल पूछ सकते थे। बच्चो ch बिना देरी किए कलेक्टर से अपने सवाल पूछे। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आत्मीयता के साथ छात्रों से बातचीत कर उन्हे बड़े सपने देखने की प्रेरणा दी। सवालों के जवाब से उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमेशा बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी लगन से जुट जाएं। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि आपके लिए आयोजित यह समर कैंप आपके जीवन में बदलाव लाएगा। पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मकता भी होनी चाहिए। श्री शरण ने बच्चों से कहा कि यहां मिली सीख को अपने जीवन में आत्मसात करें। कलेक्टर ने बच्चों से प्रश्न करते ह...