संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध शराब बेचते एक आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने किया, गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, मामला सिरगिट्टी थाना मित्र क्षेत्र का है,पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर  संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर), राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक, (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 31.12.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पोडी मे मोहित जगत नाम का व्यक्ति महुआ शराब ब्रिकी कर रहा है सूचना पर  थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर ग्राम पोडी चैक के पास घेराबंदी कर संदेही को पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम मोहित जगत पिता रामनाथ जगत उम्र 24 वर्ष निवासी पोडी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताया संदेही के पास रखे नीला सफेद कलर की प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 84 नग सफेद झिल्लियों मे पैक हु...

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा संभाग का बैठक में निर्णय सेव हसदेव हेतु आंदोलन की तैयारी

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर /अंबिकापुर -सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा संभाग का बैठक में निर्णय सेव हसदेव हेतु आंदोलन की तैयारी*। अम्बिकापुर- 30 दिसम्बर 2023 गोंडवाना भवन प्रांगण अजिरमा अम्बिकापुर में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा संभाग के तत्वाधान में  बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष- सुभाष परते जी शामिल रहे साथ ही सूरजपुर,कोरिया,सरगुजा, बलरामपुर,जशपुर ज़िला के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। संभागीय बैठक जिसमे हसदेव कोल ब्लॉक में खनन एवं आदिवासीयो के विस्थापन जीव जंतुओं का विनाश पर्यावरण का विनाश कोल खनन से  छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक असन्तुलन और अन्य समस्याओं को लेकर खिलाफ संभागीय बैठक में आंदोलन को और तीव्र करने का संदेश दिए, एवं पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून एवं ग्राम सभा के विपरीत प्रस्ताव पर कानूनी लड़ाई का निर्णय किया गया । एवं आगामी 6 जनवरी 2024 शनिवार को पूरे संभाग के वृहद बैठक जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, सभी सामाजिक संगठनों, पर्यावरण प्रेमियों, बुद्धजीवियों को सम...

संत शिरोमणि एवं विख्यात कथा वाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू का विधायक अमर अग्रवाल ने सपरिवार किया अभिनंदन

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -संत शिरोमणि एवं विख्यात कथा वाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू का विधायक अमर अग्रवाल ने सपरिवार किया अभिनंदन *शहरवासियों को नव वर्ष की दी बधाई-नए साल में मास में प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बताया शताब्दियों का पर्व* बिलासपुर -भगवान श्री राम जी और श्री हनुमान जी के महान भक्त, राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू विगत दिवस बिलासपुर  राजेंद्र नगर स्थित पूर्व मंत्री एवं  विधायक श्री अमर अग्रवाल के निज निवास पर पधारे और परिवार जनों के साथ उपस्थितों को नव वर्ष की शुभ बेला पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक निवास में श्री अमर अग्रवाल एवं धर्मपत्नी शशि अमर अग्रवाल,सुपुत्री श्रीमती स्वाति गोयल एवम परिवार जनों ने पिछले 20 वर्षों से  जीवन काल की बाल अवस्था से ही स्वाध्याय, ध्यान, प्रवचन, कथा वाचन, धार्मिक शिक्षण और मानव कल्याण के  परोपकार  में लीन  राष्ट्रीय संत जिनका मिशन वास्तव में हिंदू धर्म के विचारों का प्रचार करना और लोगों के कल्याण करना है,उनका स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य गुरुदेव...

मीडिया से की परिचर्चा, बिलासपुर के विकास के लिए क्या कहा, पूर्व मंत्री व विधायक,अमर अग्रवाल ने

चित्र
 शेख असलम की रिपोर्ट,  बिलासपुर मीडिया से की पूर्व मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल ने परिचर्चा  👉200 करोड़ का स्किल डेवलपमेंट  सेंटर की, मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शहर वासियों को मिलेगी सौगात- अमर अग्रवाल*   👉*मंत्रिमंडल सर्वश्रेष्ठ एवं संतुलित, युवाओं की भागीदारी बनेगी मिसाल- अमर अग्रवाल*  👉*सुनियोजित विकास के लिए  देश में डबल इंजन की सरकार जरूरी - अमर अग्रवाल* बिलासपुर। शहर विधायक एवं पूर्वमंत्री आज पत्रकार जनों से चर्चा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के नई सरकार के गठन से प्रदेश में उत्साह उमंग का वातावरण है। घोषणापत्र के अनुसार जनता से किये वायदों को अमल में लाने के लिए प्रदेश के प्रथम निर्वाचित आदिवासी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में यशस्वी मंत्रिमंडलअपनेश्रेष्ठतम,सन्तुलित स्वरुप में आकार ले चुका है। राज्य की नीति निर्माण के सर्वोच्च स्तर पर मंत्रिमंडल में विभिन्न वर्गों एवं युवा साथियों की सहभागिता से मोदी जी की  गारंटी आने वाले समय में फलीभूत होते दिखाई देगी। उन्होंने कहा लोकसभा चु...

एसईसीएल मुख्यालय के 13 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -31.12.2023 को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 13 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।  मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक (वित्त)  जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना-परियोजना एस.एन. कापरी,  निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री जयंत कुमार खमारी, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में  आर.पी. सिंह महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण),  आर.के. पटेल महाप्रबंधक (उत्खनन), पी. मोहन्ती मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्रमशक्ति विभाग,  राकेश कुमार मुख्य प्रबंधक उत्खनन विभाग, एस.जे. कपूर मुख्य प्रबंधक (सर्वे) योजना-परियोजना विभाग,  सुरजीत बोस मुख्य प्रबंधक (खनन) योजना-परियोजना विभाग, संजीव यादव मुख्य प्रबंधक (खनन) सुरक्षा व बचाव विभाग, टी.के. मुखोपाध्याय प्रबंधक उत्खनन विभाग,...

विद्युत विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएसन ने की उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य भेट

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, आज प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री, अरूण साव से विद्युत विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिशन के पदाधिकारी द्वारा सौजन्य मुलाकात किया गया । जिसमे आगामी वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन करवाया गया । एसोसिशन से विभीन्न विषय में  सूक्ष्म रूप में चर्चा किया गया ।  साव द्वारा यथासंभव संघ के उन्नति के लिए अपने सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया।  उनके द्वारा विद्युत कंपनी के कार्य करने वाले कर्मचारी अधिकारियों के कार्य का प्रसंशा भी किया गया।संघ के पदाधिकारी मेंअध्यक्ष इंजीनियर भारत भूषण जायसवाल  इंजीनियर योगेश कुमार साहू ,इंजीनियर हरीश कुर्रे , इंजीनियर के . पी बंजारे , इंजीनियर नंदिनी आदिल, इंजीनियर रजनी बाला मिंज,इंजीनियर पंकज नरपाल,इंजीनियर देव सिंह कंवर,इंजीनियर भूपेश साहू इंजीनियर संतोष कंवर  शामिल हुए।

सरकंडा थाना प्रभारी ने मामले को लिया गंभीरता से, चार अपोलो के डॉक्टर हुए गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  आत्महत्या मामले में अपोलो के चार डॉक्टर गिरफ्तार, थाना प्रभारी ने दी, जानकारी 👇 👇👇👇👇 *बिलासपुर थाना- सरकंडा में ईलाज में लापरवाही बरतने व सबूत मिटाने के लिए अपोलो अस्पताल में काम कर रहे चार डॉक्टर गिरफ्तार। अस्पताल प्रबंधन पर होगी कार्यवाही* *मृतक गोल्डी छाबरा के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों पर ईलाज में लापरवाही का लगाया गया था आरोप* *विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम की जांच में लापरवाही की पुष्टि होने पर अस्पताल प्रबंधन एवं ईलाज करने वाले डॉक्टरों पर पूर्व में हुआ था अपराध पंजीबद्ध* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.12.2016 को अपोलो अस्पताल बिलासपुर से एक मेमो प्राप्त हुआ जिसमें गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबडा आ. परमजीत सिंह छाबडा, उम्र 29 साल साकिन आदर्श कॉलोनी दयालबंद थाना कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा सल्फास पाईजनिंग से मृत्यु होने के संबंध में लेख है जिस पर थाना कोतवाली में मर्ग कमांक 45/2016 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच किया गया। जांच के दौरान मृतक के परिजनों द्वारा अपोलो अस्प...

प्रधानमंत्री की गारंटी, सभी गरीबों को मिलेगा आवास - अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉शहर विधायक ने कहा- हेमुनगर भाजपा का परिवार, सभी गरीबों को मिलेगा पक्का मकान- अमरअग्रवाल* बिलासपुर। विगत दिवस शहर विधायक अमर अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत पर हेमू नगर में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी , पूजा विधानी तथा वार्ड के नागरिकों ने अमर अग्रवाल का अभिनंदन करते हुए उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। हेमू नगर के नागरिकों के प्रति आभार जताते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने कहा है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब 5 साल तक यहां लूट खसोट मची रही । आयुष्मान कार्ड से लोगों का इलाज नहीं हुआ।  गरीबों का हक छीना गया । गरीबों को मकान नहीं दिया गया। यदि यह 5 साल तक कांग्रेस ने  अच्छा किया होता तो जनता उन्हें घर नहीं बिठाती। आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उन्होंने हेमू नगर के पार्षद तथा नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी तथा महिला मोर्चा की  अध्यक्ष पूजा विधानी के पार्टी के लोगो ने इलाके को  भाजपा का एक परिवार बना दिया है। उन्होंने  कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप शहर के गरी...

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में किसको मिला कौन सा विभाग

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, तमाम विरमों पर अटकल लगाते हुए,मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्रीमंडल विस्तार के बाद मंत्रिमंडल विभाग का आवंटन हो गया, 👇 देख विभाग अनुसार मंत्रियों की सूची👇

ऑटो चालक हत्या - साथी की हत्या कर खुद रची थी, अपनी हत्या की साजिश

चित्र
👉बिलासपुर -ऑटो चालक की हत्या का मामला तीन जिलों की पुलिस ने मिलकर सुलझाया 👇अपनी मौत की साजिश रचने वाला ऑटो चालक शंकर  बिलासपुर -जांजगीर-चाम्पा :- बीते 25-26 दिसम्बर की मध्य रात जांजगीर-चाम्पा जिले के अंतर्गत ग्राम खिसोरा-पंतोरा-बलौदा मार्ग पर सनसनीखेज घटनाक्रम में मिली सिर कुचली लाश और पलटी ऑटो का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। छाता जंगल के आसपास की यह घटना जितनी सुलझी हुई लग रही थी, उससे ज्यादा इसकी गुत्थी उलझी हुई रही। तकनीकी सायबर टीम की मदद से जांजगीर,बिलासपुर और कोरबा पुलिस ने मिलकर चालाक ऑटो चालक को धर दबोचा। मामले में चौकी पंतोरा में मर्ग कायम कर अपराध कमांक 420/23 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया👇👇मृतक चुरामन 👇👇👇 👉विवेचना के दौरान आटो चालक मृतक का पता बिलासपुर होने से पुलिस ने जांच ऑटो स्टैंड से शुरू की।  2सीसीटीवी फुटेज में वह 25.12.23 कि रात्रि 19:35 बजे बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से एक यात्री को लेकर जाता दिखाई दिया। आटो चालक बाप जी पार्क के एसबीआई एटीएम में पैसे निकालते हुए 20:04:00 बजे, वसुंधरा नगर महाराणा प्रताप ...

24 घंटे कुल 15 प्रकरण जुआ,सट्टा रोकने बिलासपुर पुलिस का विशेष अभियान, 35 गिरफ्तार नगदी रकम जप्त

चित्र
🔹शेख असलम की रिपोर्ट, 👉 बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहा जुआ सट्टा रोकने विशेष अभियान 🔹 ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में कई जा रही ताबडतोड़ कार्यवाहियां 🔹 पिछले 24 घण्टे में जुआ के 8 एवं सट्टा के 7  कुल 15 प्रकरणों में कुल 17125 रुपए हुए जब्त  🔹 कुल 35 व्यक्तियों की हुई है गिरफ्तारी 👉 ज़िला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, पूजा कुमार (भापुसे), अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (मुख्यालय)  उदयन बेहार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (चकरभाठा)  कृष्ण कुमार पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (कोटा)  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी थानों में जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पिछले 24 घण्टे में जिले में जुआ के 8 एवं सट्टा के 7 कुल 15 प्रकरणों में कुल 17125 रुपए जब्त किए गए हैं। इस कार्यवाही के दौरान जुआ के 8 प्रकरणों में ...

अप्राकृतिक रूप से यौन संबंध बनाने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉नाबालिक लड़की को जबरदस्ती ले जाकर अप्राकृतिक रूप से यौन संबंध बनाने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। 👉गिरफ्तार आरोपी - मोमिंद शा फकीर उर्फ गोपाल पिता शिवप्रसाद खड़िया उम्र 24 वर्ष निवासी बाँस उरकुली थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हा.मु.-डिपरापारा बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)                                                  👉  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 27/12/2023 को ग्राम पोंड़ी में एक नाबालिक बच्ची डरी सहमी अकेली रो रही है, अपना नाम पता नहीं बता पा रही है, कि सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा ग्राम पोंड़ी जाकर नाबालिक बच्ची को थाना लाकर परिजनों के बारे में पुछताछ कर परिजनों को थाना तलब किया गया। परिजनों के थाना आने पर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ किया गया, जो नाबालिक लड़की द्वारा बताई कि यह दिनांक 26/12/2023 को ट्रेन से बिलासपुर चली गई थी, जो ट्रेन में ही एक आदमी इ...

संजीवनी हॉस्पिटल में उच्च तकनीक से लेस "स्मार्ट आईसीयू "द्वारा होगा मरीजों का इलाज,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट  बिलासपुर वासियों को मिली सौगात, उच्च स्तरीय तकनीक से लेस "स्मार्ट आईसीयू "का संजीवनी हॉस्पिटल मे हुआ, शुरुआत  👉बिलासपुर -स्मार्ट रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल मे स्मार्ट icu द्वारा उन्नत तकनीक द्वारा होगा मरीज का देखभाल का विश्वस्तरीय icu तरीके से मरीजों का होगा,इलाज साथ -साथ बैगलौर से दो विशेषज्ञों की टीम,3 हाई फूली कैमरे से 24*7मरीजों की सतत निगरानी करेगी, 40 बैड की सुविधा के साथ, अत्याधुनिक तकनीक द्वारा रोग का इलाज किया जायेगा,आज बंगलौर से आये दो डॉक्टर स्मार्ट icu के शुरआत अवसर पर संजीवनी पहुंचे, जिनका आभार संजीवनी के डायरेक्टर डॉ, विनोद तिवारी ने आभार व्यक्त किया, वही स्मार्ट icu की शुरआत करने मे बिलासपुर मे संजीवनी हॉस्पिटल बन गया,डॉ. विनोद तिवारी ने बताया, मरीज की देखभाल बंगलौर से कमांड स्पेस्लिस्ट डॉक्टरो की टीम कैमरा के माध्यम से 24*7 करेगी, जिससे निश्चित ही बिलासपुर वासियों व आसपास के इलाको से आये हुऐ, मरीजों का बेहतर इलाज होगा, 👉आने वाले समय मे रोबोटीक तकनीक के द्वारा मरीजों का इलाज हो इसके लिये डॉ...

तोरवा व सिविल लाइन पुलिस की सटोरियों पर कार्यवाही,नगदी,सट्टा पट्टी जप्त

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉 सिविल लाइन तोरवा 👉पुलिस ने सट्टे पर की कार्रवाई 👉 पहला मामला तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत  पावर हाउस चौक का है  मजीद खान पिता स्व सफी खान उम्र 48 वर्ष पावर हाउस चौक तोरवा के द्वारा सट्टा पट्टी लिख कर लोगो को हार जीत का खेल खेलवा रहा था जिस पर उक्त मजीद खान को घेरा बंदी कर गवाहों के समक्ष पकड़कर उसके कब्जे से 1100 रुपए नगद राशि एवं एक डॉट पेन एवं अंक लिखे हुए जिसमे रुपए का उल्लेख था को जप्त कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 6 (1) के तहत कार्यवाही किया गया ल 👉 वही दूसरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकीनंदन चौक के पास का है सिविल लाइन पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी लिखने वाले के विरुद्ध की गई छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही।* *आरोपी प्रेमलाल छात्रे के विरुद्ध पूर्व में सट्टा पट्टी के ही कुल 12 प्रकरण है दर्ज।* *आरोपी के कब्जे से तीन नग कोरे कागज में लिखा सट्टा पट्टी पचीं, नगदी रकम 1995 रूपये, एवम एक नग डाटपेन किया गया जप्त।  को मुखबीर से थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य को सूचना मिला कि एक व्यक्ति देवकीनंदन चौ...

बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया सुनीता धुर्व ने

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, सुनीता ध्रुव बनी बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी,किया पदभार ग्रहण किया बिलासपुर -  आपको बता दें, पूर्व BEO के निलंबन कार्यवाही के बाद यह पद रिक्त था, जिस पर पूर्व दिनांक को आदेश होने के बाद 👉 देख नियुक्ति पत्र, आज सहायक शिक्षा अधिकारी, बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर,BEO का पदभार ग्रहण किया, कार्यालय में कर्मचारियों अधिकारियों ने उनका स्वागत में पुष्प गुच्छदेकर उनका स्वागत किया, आपको बताते चलें इससे पूर्व वह ABEO के पद पर कार्यरत थी,

विकसित भारत संकल्प यात्रा - पूर्व नेता प्रतिपक्ष, धरमलाल कौशिक यातायात नगर परसदा में हुए शामिल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -वार्ड क्रमांक 09 यातायात नगर परसदा बिलासपुर व नगर पंचायत बोदरी मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,  पूर्व नेता प्रतिपक्ष, विधायक बिल्हा धरम लाल कौशिक बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  योजनाओं की जानकारी और उसके फायदे भी बताएं,

तोरवा पुलिस को मिली,दो बड़ी सफलता चोरी के आरोपी व अवैध शराब बेचते हुए,2 गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  तोरवा पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली, जिसमें देवरी खुर्द में चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है, जिससे सोने चांदी के जेवर और नगदी बरामद किया गया, तो वहीं मूखबीर सूचना के आधार पर बरखदान पानी टंकी के पास अवैध शराब के साथ आरोपी  को गिरफ्तार किया,  1. थाना तोरवा द्वारा 7. 12. 2023 को देवरी खुर्द मैं चोरी गए मसरूका सोने चांदी के जेवर व नगदी बरामद किया गया है आरोपी नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय पंचराम सूर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी शिव मंदिर तोरवा बस्ती थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया है जिस रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम  ठाकुर उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना आरक्षक लक्ष्मी कश्यप अजय शर्मा सुनील सिंह अशोक चंद्राकर का योगदान रहा  2. थाना तोरवा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर  बरखदान पानी टंकी के पास अवैध शराब बेचते पाए जाने से आरोपी संतोष कुमार कोल पिता  विशंभर कोल उम्र 30 साल निवासी चेक डैम के पास बरखदान तोरवा  के कब्जे से 9 लीटर कच्ची ...

खिदमत ए खल्क बिलासपुर मुस्लिम जमात के स्वास्थ्य शिविर निकाह सुन्नत कार्यक्रम में 370 को हुआ,लाभ

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर मुस्लिम जमात की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी रमजानी बाबा हाल तालापारा में खुशनुमा माहौल में नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन के मुख्य अतिथि मुस्लिम जमात के अध्यक्ष वाहिद खान की अध्यक्षता शेख अय्युब पार्षद शहजादी कुरैशी अतिथि कार्यक्रम को सफल आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि सभापति शेख नजीरूद्दीन ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए, बिलासपुर मुस्लिम जमात के तमाम पदाधिकारी को धन्यवाद आभार जताया व कहा ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए,जिससे गरीब परिवारों को मदद मिल सके, कार्यक्रम में अध्यक्ष वहीद खान ने बताया कि बिलासपुर मुस्लिम जमात 30 से अधिक वर्षों से भी गरीब परिवारों का निकाह,सुन्नत एवं स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम का आयोजन करवाता आ रहा है, मुस्लिम जमात के सचिव शकील अली ने जानकारी दी,कि इस कार्यक्रम में 5 जोड़े का निकाह, 165 सुन्नते आम (खतना) 200 ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया, वह इस स्वास्थ्य शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी का सहरानीय योगदान रहा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख डॉक्टर का योगदान रहा,जिनमें, डॉ,मुकियुराहमान,डॉ अरशद...

साहिबज़ादे की शहादत हमें अपने देश अपने धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा देता है- डिप्टी सीएम,अरुण साव

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा सिख समाज के दसवें गुरू गोविन्द जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस पर लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित कर साहिबजादो को शत्-शत् नमन करते हुए उनकी फिल्म बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाई गई। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता अरूण साव उपमुख्यमंत्री ने गुरूगोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रो के शहादत को याद कर उन्हें सादर नमन किया और कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा और देश को आजादी दिलाने में सिख बंधुओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने गुरूगोविंद सिंह जी के साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह की शहादत को याद करते हुए कहा कि छः वर्ष और आठ वर्ष की अल्प आयु में इन बालको को मुगलो द्वारा यातनाएं दी गई। उन्हे डराया और धमकाया गया, इसके बावजूद वे अपने धर्म पर अडिग रहे। अपने धर्म की रक्षा के लिए इन दोनों ने शहादत को स्वीकार किया। यह हमें प्रेरणा देता है कि कैसे हम अपने देश की रक्षा और धर्म के प्रति अडिग रहें। उन्होने कहा कि ...