खिदमत ए खल्क बिलासपुर मुस्लिम जमात के स्वास्थ्य शिविर निकाह सुन्नत कार्यक्रम में 370 को हुआ,लाभ
शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर मुस्लिम जमात की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी रमजानी बाबा हाल तालापारा में खुशनुमा माहौल में नगर निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन के मुख्य अतिथि मुस्लिम जमात के अध्यक्ष वाहिद खान की अध्यक्षता शेख अय्युब पार्षद शहजादी कुरैशी अतिथि कार्यक्रम को सफल आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि सभापति शेख नजीरूद्दीन ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए,
बिलासपुर मुस्लिम जमात के तमाम पदाधिकारी को धन्यवाद आभार जताया व कहा ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए,जिससे गरीब परिवारों को मदद मिल सके, कार्यक्रम में अध्यक्ष वहीद खान ने बताया कि बिलासपुर मुस्लिम जमात 30 से अधिक वर्षों से भी गरीब परिवारों का निकाह,सुन्नत एवं स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम का आयोजन करवाता आ रहा है,
मुस्लिम जमात के सचिव शकील अली ने जानकारी दी,कि इस कार्यक्रम में 5 जोड़े का निकाह, 165 सुन्नते आम (खतना) 200 ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया, वह इस स्वास्थ्य शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी का सहरानीय योगदान रहा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख डॉक्टर का योगदान रहा,जिनमें, डॉ,मुकियुराहमान,डॉ अरशद आलम, डॉ, आफताब खान, डॉ, एम आलम, डॉ,कासिम खान डॉक्टर उज्ज्वल कराडे डॉ असलम अंसारी डॉक्टर अमीन सिद्दीकी डॉ साकिब अली सहित
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिनमे प्रमुख रूप से वहीद खान,अकबर खान,शकील अली,फारूक, किताबुद्दीन, हाजी सलीम,गौस भाई, करीम,इकबाल अली, जफर जुंजानी,ईक्कतेदार, शरीफ भाई आलम हज्जन शेख ताहिरा हज्जन सलमा बेगम,हज्जन सोफिया परवीन आलम, शमीम बेगम, विक्रम के अंत में आए हुए लोगों का और जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में अपना योगदान दिया है उसका आभार जताया है बिलासपुर मुस्लिम जमात के सचिव शकील अली ने
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें