संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-डॉ. ज्योति सक्सेना राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  डॉ. ज्योति सक्सेना राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित       बिलासपुर -डॉ.ज्योति सक्सेना नवाचारी व्याख्याता को गौ रक्षक शक्तिधाम सेवार्थ फाऊंडेशन इंदौर मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है,उन्हें यह सम्मान जांजगीर जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों में भी अपनी शैक्षिक सेवा नवाचार के साथ ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा के आधार पर गौ रक्षक शक्तिधाम सेवक फाउंडेशन की ओर से राष्ट्र निर्माण में अग्रणी शिक्षक सेवा के लिए प्रदान किया गया है।डॉ. सक्सेना के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग सेवा, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, निर्धन विद्यार्थियों को निःशुल्क स्टेशनरी,स्वनिर्मित नोट्स,  बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी पेड का वितरण,तथा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रंगोली, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट फूल बत्ती बनाना,दिए बनाना, केश सज्जा, लिफाफे बनाना, कार्ड बनाना, छत्तीसगढ़ी गहने बनाना जैसी कार्यो का प्रशिक्षण देकर ...

Bilaspur news-भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024 अंतर्गत ओम नगर, जरहाभाठा बिलासपुर में भव्य बैठक का सफल आयोजन

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी  के सदस्यता अभियान 2024 अंतर्गत ओम नगर, जरहाभाठा बिलासपुर में एक भव्य बैठक का सफल आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, युवाओं और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा और विकासोन्मुखी नीतियों से प्रेरित होकर कई नगरवासियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी के प्रति जनता का समर्थन और विश्वास और भी सुदृढ़ हुआ। बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने सभा  को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के ऐतिहासिक योगदान, विकास की दिशा में किए गए कार्यों और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।  साथ ही, भाजपा द्वारा देश और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि भाजपा का उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि राष्ट्र और समाज की सेवा के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। ...

Bilaspur news -राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का प्रदेश सम्मेलन हुआ आयोजन सुदूर बस्तर के लोग हुए,शामिल

चित्र
 शेख असलम की रिपोर्ट, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का प्रदेश सम्मेलन में सुदूर बस्तर के हुए,शामिल 👉नारीशक्ति की सहभागिता से संगठन हो रहा सशक्त... डा महताब राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, 👉हमारा संगठन परिवार भाव से समाज सेवा के कार्यों दे रहा है अंजाम...अधिवक्ता चितरंजय पटेल,  प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ)  -बिलासपुर= राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होटल जीत कॉन्टिनेंटल में आयोजित किया गया , जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डा महताब ने शिरकत करते हुए कहा कि संगठन में भारी संख्या में नारी शक्तियों की सहभागिता से हमारा संगठन सशक्त हो रहा हैं तथा सुदूर वनांचल बस्तर संभाग से नारी शक्तियों की भारी उपस्थिति इस बात का संकेत है कि धुर नक्सली अंचल में भी हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य में शामिल हैं  तो वहीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल) ने अपने जोशीले अंदाज में मानवाधिकार कार्यकर्ताओ को  संबोधित करते हुए कहा कि हमर संगठन परिवार भाव से समाज सेवा के कार्यों को भलीभांति अंजाम दे रहा है तथा प्रदेश भर म...

Bilaspur news-स्वच्छता ही सेवा के अभियान में सी एम दुबे महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्मृति वन को किया स्वच्छ*

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *स्वच्छता ही सेवा के अभियान में सी एम दुबे महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्मृति वन को किया स्वच्छ*   बिलासपुर:- स्वच्छ भारत अभियान के तहत  नगर निगम एवं एनएसएस सी .एम.दुबे स्नाकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान  “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में छात्र-छात्राएं स्कूल के बच्चे नगर निगम के कर्मचारी,नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को  जागृत किया । एनएसएस  श्रमदान गतिविधियां, रंगोली प्रतियोगिता बैनर पोस्टर प्रतियोगिता  और संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना नगर निगम में स्वच्छता कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना अभियान में  बेलतरा विधायक, सुशांत शुक्ला जी, नगर जोन सात कमिश्नर, प्रवीण कुमार शर्मा, सब इंजीनियर प्रीति कंवर मैडम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला , कार्यक्रम का संचालन, रोहित लहरे , लोकेश ओगरे, जिया वारे,गरिमा , नी...

Bilaspur news-सप्तसूरम ट्रस्ट द्वारा आयोजित सोलो डांस व कराओके सिंगिंग कांटेस्ट का आयोजन 28 को नगर विधायक अमर अग्रवाल होंगे,मुख्य अतिथि,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर मे सप्तसूरम ट्रस्ट द्वारा आयोजित  सोलो डांस और कराओके  सिंगिंग कांटेस्ट  का अयोजन करने जा रहा है, जिसका आडिशन Online और फाइनल 28 th सितम्बर को शाम 5.00 बजे से रात 9.30 तक Hotel Emperor Paradise ,Yash Palace में है। जिसके मुख्य अतिथी अमर अग्रवाल जी एमएलए बिलासपुर हैं,विशिष्ठ मुख्य अतिथि दिलीप भंडारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब  विशिष्ठ अतिथि असितपाल जी , राजेन्द्र सिंह राजपूत  ,  योगेश अग्रवाल जी प्रेसिडेंट CG फिल्म इंडस्ट्री , गजेन्द्र श्रीवास्तव डायरेक्टर , अखिलेष पांडे (एक्टर),इशिका यादव (एक्ट्रेस), अहसान कुरेशी जूनियर नीरज जैन जी निर्णायक दल मे दीपेंद्र हालदार, आलोक भट्टाचार्य, सीमा दुबे, हर्षिता कुमार,मोहम्मद अनीस, उत्कर्ष दुबे, अक्षय चौहान, नाइटी सर , सैंडी सर हैं  कार्यक्रम के प्रयोजक 👉 असीतपाल जी  Hotel Emperor Paradise, संदीप अग्रवाल, सतीश अग्रवाल  (Magneto Mall) राजेन्द्र सिंह राजपूत डीसीटी रीयल इस्टेट  शंकर आहूजा मोबाइल  निखिल शाह  रोहित शाह  (जेठा लाल ज्वेलर्स) दिनेश ...

Bilaspur news-केपीएस सरोना में सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 संपन्न,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, केपीएस सरोना में सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 संपन्न  बिलासपुर /रायपुर-केपीएस सरोना में सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय उड़ीसा, सिक्कीम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ लगभग 12 राज्यों से आये 1157  खिलाडियों के बीच 9 वर्ष से 19 वर्ष तक के अलग - अलग ग्रुप में बालिक - बालिकाओं का रिंग रेस संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13.09.2024 से दिनांक 16.09.2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता को दो भागों में विभाजीत किया गया है जो क्वाड व्हील बेस एवं इनलाइन व्हील बेस पर आधारित था। अपातकालीन आवश्यकता के  लिए नर्सिग टीम एवं एम्बुलेंस की आवश्यक रूप से हर समय मैदान के पास उपस्थित थे। सीबीएसई फार ईस्ट जोन स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह में  चेयरमेन एम. एम. त्रिपाठी कृष्णा ग्रुप ऑफ  स्कूल, जन अधिकार परिषद्, जौहर चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सन् 1961, 1962, 1965 एवं 1971 की लड़ाई में शामिल भारतीय सेना के श्री जय नारायण सिंह सिसोदिया पूर्व सैन्य अधिकारी, दुर्ग जि...

Bilaspur news-जिले के संविदा स्वास्थ कर्मी के द्वारा 18 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा,ज्ञापन

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ मंत्री को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन अंतर्गत जिले के संविदा स्वास्थ कर्मी के द्वारा लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि और १८ सूत्रीय मांगों के संबंध में आज ज्ञापन दिया गया उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम मोहन दुबे जी, प्रदेश कार्यकारी  अध्यक्ष, डॉ नवनीत कौशिक जी, डा सुखनंदन साहू जी, और NHM के सभी सम्मानीय वरिष्ठ साथी भाई ऋतु राज, रोशन साहू, जीवन महंत, प्रमोद पटेल, अरविंद शर्मा, यशवंत देवांगन, रोहित श्रीवास , अभिषेक बिबे जी आदि उपस्थित रहे..

Bilaspur news-छ, ग,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -छ, ग,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बिलासपुर पंजीयन क्रमांक 4230 के द्वारा अशोकनगर सरकंडा जोरातलाब,के मेडपार में पौधरोपण किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी, राजीव ध्रुव जी,प्रांतीय महासचिव छ, ग,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, डी, आर,सिदार अध्यक्ष भूमकाल विकास समिति  ,श्रीमती सुनीता ध्रुव बी,ई,ओ, डॉ प्रियंका नेताम, डॉ कौशल मरावी,श्रीमती द्रौपदी ध्रुव,लवसिह सिदार जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग, मुकेश मरावी,खगेश पोर्ते, लखेश्वर मरावी,विजय सिदार,संजय मरावी, गगन नेताम,दीपक मरकाम,अशोक मरकाम,ललित ध्रुव,किशुन,संतोष ध्रुव,राजाराम पोर्ते, रामअवतार ध्रुव,गिरधारी लाल नेटी आदि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Bilaspur news -ट्रक ने मारी कार को टक्कर, लगा घंटों जाम, हादसे में कार सवार लोग बचे बाल बाल "

चित्र
बिग ब्रेकिंग न्यूज़, शेख असलम की रिपोर्ट,  ट्रक ने मारी कार को टक्कर, लगा घंटों जाम, हादसे में कार सवार लोग बचे बाल बाल "  बिलासपुर आज तड़के 12:00 बजे सरकारी कार्य में लगे हुए पीडीएस चावल के ट्रक चालक ने एक कार को टक्कर मारते हुए रुक गई, वहीं पर सिग्नल रेड हो गया सामने से माजदा ने ब्रेक मारा, और कार उसमें समा गई, टक्कर इतनी भीषण थी,  हालांकि कर में सवार चार युवक थे ड्राइवर सहित सभी को मामूली चोटे आई हैं, वही इस एक्सीडेंट के वजह से घंटे व्यापार विहार रोड में जाम लग गया!

Bilaspur news-फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 450 सौ बच्चों ने जुलुस निकालकर पैगंबर के संदेश को आमजन तक पहुंचाया,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 60 ई रिक्शा में 450 सौ बच्चों ने तिरंगे से सजे हुए, पूरे शहर में जुलूस निकालकर अमन शांति व पैगंबर के संदेश को आमजन तक पहुंचाया, बिलासपुर -ईद मिलादुन नबी, पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल, राजेंद्र नगर,  बिलासपुर के छोटे-छोटे बच्चो का तिरंगे रंग से सजे ई-रिक्शा ऑटो जुलूस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भिन्न भिन्न जगहो पे प्रसाद वितरण कर शालीनता, मृदुलता और शिष्टाचार पूर्वक निकाला गया।  जुलूस सुबह 10 बजे के आस पास भारतीय नगर चौक से प्रारंभ होकर गली, मोहल्लो, मार्केट से होते हुए पैग़म्बर साहब की कहीं महत्वपूर्ण बाते जैसे अपने व्यवहार मे   मानवता अमन, विनम्र, उदार, माता पिता की सेवा, गरीबो, असहायो, बेसहारो की मदद करने, अहिंसा मे ईश्वर (अल्लाह) की नाराज़गी, सगे संबंधी रिश्तेदार एवं पड़ोसी का ख्याल, महिलाओ का सम्मान जैसी सीख सिद्धांतों को संदेश रूपी पोस्टर मे लिख सभी ई रिक्शा मे लगा,  पूरे शहर मे शाम 4 बजे तक घूमता रहा।...