एमएलबी स्कूल में मनाया गया,महात्मा गांधी की पुण्य तिथि।

शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -एमएलबी स्कूल में मना महात्मा गांधी की पुण्य तिथि। 
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में जिला स्काउट संघ के तत्वावधान में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला स्काउट संघ बिलासपुर ने संस्था के प्राचार्य अरविंद कौशिक का स्वागत स्कार्फ लगाकर  किया। कार्यक्रम के अगले चरण ने  सर्वधर्म प्रार्थना संपन्न की गई, तत्पश्चात सभी धर्म के लोगों द्वारा जिसमें बौद्ध, हिंदू, क्रिश्चियन, मुस्लिम, सिख द्वारा अलग-अलग प्रार्थनाएं की गई। प्रार्थना पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 संस्था प्राचार्य अरविंद कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश की संपत्ति की सुरक्षा- महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करके ही सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने बताया की महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी का मार्ग प्रशस्त किया था और आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बताएं मार्ग पर चलना ही वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की रेंजर प्रभारी पार्वती कौशिक एवं रेखा विजयन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी.एल. चंद्राकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेंद्र शर्मा, जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव, स्काउट मास्टर राजेंद्र कौशिक, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, नवीन यादव, रोवर लीडर- महेंद्र बाबू टंडन, शशांक विश्वकर्मा, सूर्यकांत खूंटे, गाइड कैप्टन- पुष्पा शर्मा, किरण बाला पांडे, डॉक्टर भारती दुबे, रश्मि तिवारी, रागिनी चौधरी, रत्ना कश्यप, अपर्णा सारखेल, आरती आनंद, रेंजर लीडर- निधि कश्यप, कौशल्या साहू, रोवर - देवेंद्र देवांगन, यशवंत देवांगन, तुषार विश्वकर्मा, रेंजर - ध्वनि हुमने, स्काउट गाइड रोवर रेंजर,स्काउट गाइडर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,