Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी
शेख असलम की रिपोर्ट,,
बिलासपुर - दरअसल पूरा मामला 4:और 4:45 के बीच का है,, गतोरा जहां पर लोकल ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकराये जानकारी सूचना मिली है,,
कई लोगों की मारे जाने की खबर कई लोग घायल है और फंसे हुऐ है,,राहत कार्य चालू,,,
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर,,
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं —
📞 आपातकालीन संपर्क:
📍 बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
📍 चांपा – 8085956528
📍 रायगढ़ – 9752485600
📍 पेंड्रा रोड – 8294730162
📍कोरबा – 7869953330
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें