Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,

शेख असलम की रिपोर्ट,,
बिलासपुर -नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया,,,

 प्रिंसिपल सैयद अब्दुल कादिर ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से स्कूल प्रबंधन द्वारा  आयोजन होता आ रहा है, साथ ही साथ बाल दिवस और अन्य विभिन्न कार्यक्रमों को भी स्कूल के द्वारा समय-समय पर करवाया जाता है,,
इसी कड़ी में आज व्यंजन मेले का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया,, जिसमे विभिन्न स्टालो के माध्यम से जिसमे लगभग 12 से 14 व्यंजन स्टाल लगाया गया,,, 
मुख़्य रुप से पानीपुरी, भेल, ट्विस्टर, सैंडविच, मसाला डोसा, सांभर बड़ा, पास्ता, दही बड़ा, चाट, दाबेली, मंचूरियन, स्वीट कॉर्न जैसे स्टाल स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा लगाया गया,, इस व्यंजन मेला में अंग्रेजी वह हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,,
 वहीं अभिभावक भी इस व्यंजन मेले का मजा लेने में पीछे नहीं रहे बड़ी संख्या में अभिभावक भी इस व्यंजन मेले में पहुंचे और सभी स्लॉट में जाकर व्यंजन का स्वाद लिया,, इस पूरे आयोजन में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए! 
वही इस पूरे आयोजन में स्कूल के प्राचार्य सैयद अब्दुल कादिर, प्राचार्य विजडम एलिमेंट्री,असलम खान,, प्राचार्या श्रीमती रुकैया सुल्ताना,, विशेष रूप से उपस्थित समस्त शिक्षक गण,,जिसमे सबीना खान, अंजुम शेख,एलडी सोनवानी भारती यादव प्रतीक्षा राज,प्रियंका तिर्की,अकिला बेगम, संगीता बांधेकर,मनीषा चावला,रुबीना बानो,अंकिता गौराहा, सीता पैकरा,, वेद प्रकाश विश्वकर्मा आयशा परवेज, अलका मैम, नंदनी यादव तरन्नुम निशा, नाजियापरवीन, किरण लता, रीता त्रिवेदी, असगरी बेगम, राफिया सुल्ताना मंतशा खान, का प्रमुख सहरानीय योगदान रहा!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,