एसीसीएल रिटायर कर्मचारी के कोयला विहार स्थित सूने मकान मे चाेरो ने सोने चांदी के आभूषण व नगदी रकम किया पार


 शेख असलम की रिपोर्ट,

एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को बनाया अपना निशाना, सोने चांदी के आभूषण, घर के कीमती सामान को किया  पार
बिलासपुर -सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी अंतर्गत कोयला बिहार में चोरों ने फिर एक बार अपनी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, एक दिन पूर्व ही बीते रात चटर्जी गली सरकंडा निवासी रिटायर बीएसएनएल कर्मी के यहां चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था,
👉इसके बाद एक बार फिर  कोयला विहार स्थित एसईसीएल के रिटायर्ड पुजारी राधेश्याम सिंह के सुने मकान में चोरों ने धावा बोला, पत्थर से ताला तोड़ने के बाद घर में अलमारी खोलकर उथल-पुथल मचाया,
एसीसीएल से रिटायर्ड कमी के मुताबिक लगभग 5 से 6 लाख के आभूषण की चोरी उसके घर से हुई है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम एफएसएल की टीम मौजूद है, चोर की पतासाजी की जा रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,