Bilaspur news-देश की युवा पीढ़ी को रचनात्मक दिशा देने का काम किया मोदी सरकार ने - अमर अग्रवाल

शेख असलम की रिपोर्ट,
देश की युवा पीढ़ी को रचनात्मक दिशा देने का काम किया मोदी सरकार ने - अमर अग्रवाल

👉पीएससी और व्यापम के घोटालेबाज नहीं छोड़े जाएंगे -अमर अग्रवाल

👉छत्तीसगढ़ का दूसरा एमएसएमई सेंटर बिलासपुर में- अमर अग्रवाल

बिलासपुर - शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री,अमर अग्रवाल ने सशक्त युवा समृद्ध भारत विषय पर   फेसबुक लाइव कार्यक्रम 'संवाद' के अंतर्गत शहर के नागरिकों एवं युवा साथियों से चर्चा करते हुए शहर के विकास और तरक्की के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा भारत युवाओं का देश है, 65% आबादी देश में युवाओं की है. युगपुरुष स्वामी विवेकानंद ने युवा शक्ति का आह्वान करते हुए -'उठो जागो और लक्ष्य की ओर भागों 'का नारा दिया है ,युवाओं के सशक्तिकरण से ही समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता हैl अग्रवाल ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान बताया कि देश की समृद्धि एवं विकास के लिए औद्योगिक उत्पादन और पूंजी निवेश पर बढ़ावा दिए जाने से भी जरूरी युवा पीढ़ी के रचनात्मक विकास पर निवेश ज्यादा जरूरी है। अमर अग्रवाल ने कहा किसी राष्ट्र का संपूर्ण और समग्र विकास तब तक नही हो सकता  जब तक कि उस राष्ट्र का युवा सुशिक्षित और सुसंस्कृत नहीं हो जाता।युवा शब्द अपने आप में ही ऊर्जा और आंदोलन का प्रतीक  है, युवा शक्ति की अपार ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने के लिए, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में स्टार्टअप कार्यक्रम आरंभ किया, युवाओं की नई सोच को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया कार्यक्रम चलाया गया। आज स्टार्टअप के क्षेत्र में तरक्की करके भारत का स्थान दुनिया में तीसरा हो गया है। कौशल विकास के साथ वित्तीय प्रबंधन की समुचित व्यवस्था के लिए कौशल विकास योजना आरंभ की गई ,प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख रुपए का लोन भारत सरकार के द्वारा दिया जाता है, पिछले 10 वर्षों में ऐसे सैकड़ो कार्यक्रम आरंभ किए गए जिससे युवाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सके।
, अमर अग्रवाल ने कहा कि 5 वर्षों मे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है। पीएससी और व्यापम में घोटाले से युवाओं में असंतोष व्याप्त है। भा ज पा  ने घोषणा पत्र के अनुसार राज्य में पिछले दिनों सरकार बनते ही पारदर्शिता के साथ पीएससी और व्यापम परीक्षाओं के आयोजन हेतु आवश्यक कदम उठाए गए। यूपीएससी की तर्ज पर राज्यसेवा भर्ती परीक्षा के आयोजन एवं परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए रिफार्म कमीशन का गठन किया गया है। युवा हितों से खिलवाड़ करने वालों को सबक मिल सके इसके लिए पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी के मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है। संवाद कार्यक्रम के मंच से श्री अमर अग्रवाल ने विविध वर्गों के लिए भारत सरकार के कार्यक्रम रीति नीति और योजनाओं का उल्लेख करते हुए विकास पुरुष, नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए युवाओं एव देशवासियों से आग्रह किया ताकि समृद्ध भारत के निर्माण के साथ युवाओं का सशक्त भविष्य भी सुनिश्चित हो सके।
अमर अग्रवाल ने कहा कौशल विकास और वित्तीय प्रबंधन की सुविधा के साथ संस्कृति, शिक्षा, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 125 यूथ क्लब का गठन शहर स्तर पर किया गया है ।युवाओं की यह टीम एक नए इकोसिस्टम का काम शहर विकास के लिए करेगी।कार्यक्रम के दौरान शहर विकास के साथ, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा एवं रोजगार, खेल-अधोसंरचना,वृक्षारोपण, शहर की कानून एवं शांति व्यवस्था आदि से संबंधित अनेक मुद्दों पर  युवाओं ने  अमर अग्रवाल को सुझाव दिए। 

छत्तीसगढ़ का दूसरा एमएसएमई सेंटर बिलासपुर में -अमर अग्रवाल ने  ऑनलाइन सुझाव पर युवा साथी अशोक वालिम्बे जी के सवाल पर जानकारी देते हुए बताया,कि दुर्ग के बाद  छत्तीसगढ़ का दूसरा एमएसएमई सेंटर बिलासपुर  में प्रस्तावित है।वर्ष 2018 में केंद्र सरकार ने  बिलासपुर में एमएसएमई सेंटर बनाने का ऐलान करते हुए 200 करोड रुपए का प्रावधान किया था, तत्कालीन राज्य सरकार के अरुचि से भूमि का चिन्ह्यांकर नहीं हो पाया था,विगत दो मास पहले कोनी आईटीआई कैंपस में 20 एकड़ खाली जमीन भी सेंटर के लिए संबंधित विभाग को दी जा चुकी है। टेक्नोलॉजी केंद्र के खुल जाने से राज्य के लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान  अमर अग्रवाल ने शहर विकास एवं समस्याओं के संबंध में युवाओं के द्वारा प्रेषित  सुझावो पर स्थानीय एवं जिला प्रशासन  एवं संबंधित विभागों से रुचि लेकर सुविधाओं और सेवाओं की बहाली सुलभ कराने के लिए आश्वस्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,