Bilaspur news -अरपा अर्पण महाअभियान के श्री राम जानकी वाटिका मे गौ शाला का, शुंभारंभ

शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -बडे ही हर्ष का विषय है की अरपा मैया के तट पर आज अरपा अर्पण महाअभियान के श्री राम जानकी वाटिका मे गौ शाला का शुंभारंभ हुआ जहॉ गौरी (मॉ) व लक्ष्मी (बछीया ) का पूजा पाठ कर गौ शाला में विराजमान किया गया । कुछ दिनों पूर्व गौरी अपने बछीया को रतनपुर रोड में जन्म देने के पश्चात कही चली गयी थी, तब कुत्तो का झुंड लक्ष्मी पर टूट पड़ा,और दोनों पैर को नोच डाले ,
एक पैर के आधे खुर को भी नोच कर निकाल दिया गया,जिसे महाअभियान के श्रीराम जानकी वाटिका मे सुरक्षा हेतु रखा गया, पर लक्ष्मी व गौरी से महाअभियान परिवार के सदस्यों का लगाव बढ़ता चला गया, और गौ शाला का निर्माण कर दोनों मॉ- बेटी को रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है । महाअभियान परिवार के सदस्यों ने निर्णय लिया है ऐसे जितने भी मवेशी जो सड़क पर रहते हैं धीरे धीरे महाअभियान के लगाये गये वाटिकाओं में गौ शाला बनाकर रखा जायेगा , सिर्फ़ रखा ही नहीं जायेगा, बल्की सेवा भी किया जायेगा । आज मॉ अरपा की सेवा अपने निर्धारित समय पर आरंभ हुई , सुबह का मौसम बहुत ही सुहावना था आज गौ माता गौरी और उनकी सुपुत्री लक्ष्मी को गौ शाला का विधी विधान से आचार्य, सृजन शर्मा के द्वारा पूजा पाठ कर प्रवेश कराया गया । समस्त पौधों में जल आपूर्ति करायी गयी, चिकित्सक दल द्वारा लगातार लक्ष्मी का जॉच व उपचार चल रहा है व उसके सेहत में लगातार सुधार हो रहा है, शान्तनु भैया जी के द्वारा लक्ष्मी को प्रदत्त घुंघुर उसके गले की शोभा बढ़ा रही है । पूजा पाठ का कार्य  वर्षा ताम्रकार दिदि जी व श्रीमती दिपा दिदि जी के द्वारा सम्पन्न कराया गया । अंकुरित डाइट के द्वारा व  जीतेन्द्र शुक्ला भैया जी द्वारा नास्ता की व्यवस्था की गई ।
गौ माता के लिये गुड़ व चना की व्यवस्था  जयंत भाई जी के द्वारा व पैरा कटीया व चिड़ियों के लिये पानी का सींक गौरव भाई जी के द्वारा लाया गया । आज मॉ अरपा की सेवा में जय पाठक भैया जी, डॉ श्रीश मिश्रा सर जी , डॉ श्रीमती प्रिया  मिश्रा जी,  दिग्विजय पाठक भैया जी, वर्षा ताम्रकार दिदि जी, श्रीमती दिपा चंद्रा दिदि जी,  राजकुमार जायसवाल भैया जी,  बसंत जायसवाल भैया जी,  संजय जायसवाल भाई जी, मोटु भाई जी, डॉ रवी पटेल भाई जी, डॉ मनोज दुबे भाई जी, मनीष पुरी भाई जी, अभिषेक तिवारी भाई जी, नीरज शुक्ला भाई जी, अक्षय अलंकरी भाई जी, वर्मा भाई जी, मास्टर आरव , अर्णव , आर्य ,  जयंत भाई जी, बंशी भाई जी , गौरव भाई जी, जीतेन्द्र शुक्ला भैया जी, श्रीमती वर्षा श्याम मोहन दुबे,   अरपा अर्पण महाअभियान परिवार के समस्त सम्मानिय सदस्यों के साथ अंकुरित डाइट के साथीगण व पशु चिकित्सालय के अधिकारीगण , हरिश पटेल भाई जी,  विशाल धीवर भाई जी व श्याम उपस्थित रहे ।
आभार 
श्याम मोहन दुबे 
अध्यक्ष/ संस्थापक 
अरपा अर्पण महाअभियान “जन आंदोलन “
बिलासपुर छत्तीसगढ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,