Bilaspur news-बिलासपुर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को दिये,आवश्यक निर्देश,

शेख असलम की रिपोर्ट, 
*बिलासपुर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को आवश्यक निर्देश*

बिलासपुर -शहर में पिछले कुछ दिनों से चल रही बिजली कटौती की समस्या को गंभीरता से लेते हुए,विधायक अमर अग्रवाल ने आज कलेक्टर, अवनीश शरण से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, अमर अग्रवाल ने शहर में हो रही, बिजली कटौती की समस्या पर विस्तार से चर्चा की और तत्काल समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।विधायक अमर अग्रवाल ने बताया,
कि लगातार बिजली कटौती से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की अनियमितता से न केवल घरेलू जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि छोटे व्यापारियों और उद्योगों को भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर, से अपील की कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए,ताकि आम जनता को राहत मिल सके।कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि बिजली कटौती की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए,और कहा कि बिजली आपूर्ति में आ रही, समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, "बिलासपुर के नागरिकों की समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। हम बिजली कटौती की समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की, कि वे संयम बनाए रखें,और बिजली विभाग को सहयोग दें ताकि समस्या का समाधान तेजी से हो सके। उन्होंने बिजली विभाग के मैदानी अमले से लेकर उच्च अधिकारियों से अपेक्षा की है, कि बिजली की सतत आपूर्ति के लिए जगरूक प्रयास करें एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। बरसात पूर्व मेंटेनेंस की तैयारी के अलावा बिजली कटौती की शिकायतें नहीं आनी चाहिए,भीषण गर्मी में बार-बार बिजली जाने से आम जनता के दैनिक कामकाज प्रभावित होते हैं। वे इलाके जहां ओवरलोडिंग की समस्या से बार-बार ट्रांसफार्मर की समस्या आती है, उसका स्थाई हल निकाले, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,