Bilaspur raajnaandgaanv news- शराब भट्टी के पास धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते हुए,पुलिस ने पकड़ा आरोपी को,

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉 थाना बसंतपुर क्षेत्र में लोहे का धारदार चाकुनुमा औजार रखकर  राह चलते राहगीरों को चाकु दिखाकर डराने धमकाने वाले के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बसंतपुर की कार्यवाही
👉आरोपी से एक धारदार चाकुनुमा औजार को किया जप्त
👉आरोपी - उत्तम कुमार पारेख पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार  उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 36 लखोली, संजय नगर, कोतवाली जिला राजनांदगांव  (छ0ग0)




बिलासपुर /राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक, राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक, पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में फरार आरोपी,  स्थायी वारंटी एवं अवैध शराब, जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना बसंतपुर निरीक्षक,सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है ।
भ्रमण के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आज दिनांक 29-05-2024 को आरोपी उत्तम कुमार पारेख पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 36 लखोली, संजय नगर, कोतवाली जिला राजनांदगांव  (छ0ग0) का रहने वाला,मोहारा शराब भटटी के पास अवैध रूप से धारदार चाकु नुमा औजार को रखकर राह चलते राहगीरों को चाकु दिखाकर डराते धमकाते दिखा, अतएव उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध क्रमांक 248/2024 कायम  कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया 1 उक्त  कार्यवाही में निरीक्षक,सत्यनारायण देवांगन, सउनि गोवर्धन देशमुख, आर0 1412 राजेश बंदेश्वर एवं आर0 781 आदित्य सिंह की भूमिका सराहनीय रही 1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,