Bilaspur raajnaandgaanv news- यूवती से लूट का तीसरा फरार आरोपी लुटेरा,गिरफ्तार

शेख असलम की रिपोर्ट,

लूट के तीसरा फरार आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन को की गई जप्ती 


बिलासपुर /राजनांदगाँव -दिनांक- 11.05.2024 को प्रार्थिया भूमिका जाम्बुलकर निवासी कुर्रूभाठ थाना डोंगरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कि दिनांक- 10.05.2024 को दोपहर 12ः30 बजे सायकल में डोंगरगढ़ से घर जा रही थी,रास्ते में सामने तरफ से एक मोटर सायकल में तीन बादमाश पास आकर सायकिल सहित धक्का देकर गिरा दिये और मोबाईल फोन आधार कार्ड लूट कर फरार हो गये थे,जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक, सी.आर. चंद्रा द्वारा अपने टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये, दिनांक- 12.05..2024 को एक आरोपी दीपक बाघमारे को एवं फरार आरोपी अमित कुमार बंजारी को दिनांक- 14.05.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी सुमीत घरडे पिता रमेश कुमार घरडे उम्र- 25 सल साकिन भुरवाटोला डोंगरगढ़ घटना दिनांक समय से फरार था जिसका पता तलाश कर पकड़कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन क्र0- सीजी 08 यू  6677 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,