Bilaspur news-रोटरी ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड की अनूठी पहल"पहुंच विहीन गांव में पहुंचकर बाँटा मच्छरदानी"

शेख असलम की रिपोर्ट,
रोटरी  ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड की अनूठी पहल 

पहुंच विहीन गांव में पहुंचकर बाँटा मच्छरदानी


बिलासपुर -रोटरी ई क्लब बिलासपुर यूनाइटेड के द्वारा बेलगहना के सुदूर क्षेत्र के आदिवासी मलेरिया प्रभावित तीन ग्राम खोलीपारा, चांटा पारा एवं नागोई के धनुहार पारा में   १००० नग मच्छरदानी , ३५००० क्लोरीन गोली  एवं ५०० नग बल्ब का वितरण किया गया। जब हमारे संवाददाता से बातचीत हुई गुरमीत सिंह अरोड़ा अध्यक्ष रोटरी ई क्लब  ने बताया कि समाचार के माध्यमों से हमें पता चला,
कि ग्रामीण इलाकों में मलेरिया और डायरिया का कर चालू है, वहां के लोग इन बीमारियों से परेशान हैं तो हमारे सदस्यों के द्वारा या तय किया गया कि सुदूर अंचल पर पहुंचकर ग्रामीणों को मच्छरदानी बल्ब क्लोरीन की गोली मती जाए जब हमारी टीम सुदूर अंचल पहुंची,तो हमने देखा तो आंख में पानी आ गया,कि चलने के लिए रोड नहीं पीने के लिए अच्छा पानी नहीं भैया कार्यक्रम यहां खत्म नहीं होने वाला हमारे टीम के द्वारा लगातार या कार्यक्रम सुदूर अंचलों पर चलाया जाएगा सुदूर अंचल जाने के लिए तहसीलदार बिलगाना दुष्यंत कोसले नायब तहसीलदार ओम प्रकाश चंद्रवंशी ने छोटे-छोटे गांव कोचिंग अंकित कियाकार्यक्रम में बेलगहना तहसीलदार, दुष्यंत कोसले एवं नायब तहसीलदार,  ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने सहयोग एवं मार्गदर्शन किया। 
 रोटेरियन डॉ देवेंद्र सिंह ने ग्राम वासियों को सफाई रखने की सलाह दी, एवं बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने को कहा। अध्यक्ष रो गुरमीत अरोरा और सचिव रो. डॉ चरणजीत गंभीर के नेतृत्व में सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा,की रोटरी ऐसे कार्यक्रम लगातार चलाता रहेगा। कार्यक्रम में रोटरी सदस्य पियूष गुप्ता, विकास केजरीवाल, संजय दुआ, संदीप केडिया, मुकेश अग्रवाल,शैलेश अग्रवाल, बालचंद जायसवाल ने सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,