Bilaspur news- छोटे डमरू कांवड़िया संघ का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए साउथ बिहार से हुए,रवाना

शेख असलम की रिपोर्ट,
 बिलासपुर -आज छोटे डमरू कांवरिया संघ बिलासपुर से आज बाबा बैजनाथ धाम के लिए बिलासपुर स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस से रवाना हुए, 
छोटे डमरू कांवड़ीया संघ  में 20 लोगों का दल जो की सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ पहुंचकर जल चढ़ाकर ,
1 तारीख को वहां से वापसी ट्रेन में बैठकर बिलासपुर स्टेशन में पहुंचेंगे , बोल बम बाबा बैजनाथ धाम जाने वालों में, नरेश, नंद, अश्वनी, राकेश, सुनील,सोनू सुशील और उनका पूरा ग्रुप यात्रा में शामिल है,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,