संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur raajnaandgaanv news-"राजनांदगांव पुलिस को सायबर अपराध के मामले में मिली बड़ी सफलता"सायबर अपराध के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, "राजनांदगांव पुलिस को सायबर अपराध के मामले में मिली बड़ी सफलता"सायबर अपराध के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार,  *अंतर्राष्ट्रीय सायबर ठगी का भण्डा फोड़, कंबोडिया से होता है कॉल सेंटर संचालित।*   *आरोपियों द्वारा भारत से म्यूल बैंक एकाउण्ट लेकर कंबोडिया स्थित स्कैम/कॉल सेंटर भेज कर करते हैं भारतीयों से करोड़ो रूपये की ठगी।*   *खाता धारकों से म्यूल बैंक खाता लेकर ठगी की रकम प्राप्त करने कंबोडिया कॉल सेन्टर तक पहुचाने व म्यूल एकाउण्ट में प्राप्त की गई ठगी की रकम को एक्सचेंज कर वापस कंबोडिया भेजने वाले 03 आरोपी राजनांदगांव पुलिस के गिरफ्त में।*   *सायबर सेल राजनांदगांव की टीम द्वारा आरोपी श्रेणिक कुमार सांघवी को गुजरात के वल्साड से लिया हिरासत में। आरोपी श्रेणिक का कंबोडिया कॉल/स्कैम सेंटर में है आना-जाना।*   *आरोपी श्रेणिक द्वारा ठगी की रकम को प्राप्त कर हवाला व यू.एस.डी.टी. के माध्यम से कंबोडिया अंतर्राष्ट्रीय चायनीज सायबर ठगों को भेजता था।*  *म्यूल एकाउण्ट प्रोवाईडर 02 आरोपियों को राजनांदगांव जिले से किया गया ...

Bilaspur kaanker news-डीव्हीसीएम/उत्तर बस्तर डिवीजन केएएमएस प्रभारी सहित 7 ईनामी नक्सलियो का आत्मसमर्पण,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 🔶 *डीव्हीसीएम/उत्तर बस्तर डिवीजन केएएमएस प्रभारी सहित 7 ईनामी नक्सलियो का आत्मसमर्पण, 🔶 *उत्तर बस्तर डिवीजन के रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी/ गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय थे।* 🔶 *आत्मसमर्पित नक्सलियो पर शासन द्वारा कुल 32 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।* 🔶 *शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण।* 🔶 *पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया गया।*  बिलासपुर/ कांकेर- सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.)* IG BASTAR, अमित तुकाराम कांबले (भा.पु.से.)* DIG KANKER के मार्गदर्शन, आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.)* DIG/SSP KANKER के निर्देशन में पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुुआ है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार, हिंसा से तंग आकर सी.पी.आई. माओवादी संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत परतापुर, रावघाट एरिया कमेटी/गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय नक्सली जिन पर शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् उक्त *03 माओवादी सदस्यों पर 08-0...

Bilaspur news-कृषि महाविद्यालय में मनाया गया,शहीद दिवस सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, कृषि महाविद्यालय में मनाया गया,शहीद दिवस  सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण बिलासपुर - बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर (छ.ग.) में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे ने राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता के बलिदान तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।

Bilaspur news-बिलासपुर पुलिस के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर पुलिस के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन, बिलासपुर- बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा आज बिलासागुड़ी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पांच वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को उनके सेवाकाल के समापन पर भावभीनी विदाई दी गई। ये अधिकारी दशकों से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नागरिकों की सेवा में लगे रहे। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में रमेश कुमार साहू,  चितगोविंद दुबे , श्री दिनदयाल सिंह, श्री राकेश तिवारी, और  अविनाश खलखो शामिल हैं। ये सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाते हुए पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक रहे।  रमेश कुमार साहू ने अपने सेवाकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए,विभाग के संचालन में अमूल्य योगदान दिया।  चितगोविंद दुबे ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और  दिनदयाल सिंह व  राकेश तिवारी ने यातायात व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय कार्य तथा अविनाश खलखो लाइन में कानून व्य...

Bilaspur news-सी. एल. पाटले को पीएचडी की उपाधि,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, सी. एल. पाटले को पीएचडी की उपाधि  बिलासपुर -अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा  सी.एल. पाटले को इतिहास विषय में पीएचडी के उपाधि प्रदान की गई। आपके शोध का विषय "पेशवा कालीन मुगल मराठा संबंधों का ऐतिहासिक विश्लेषण (1708 ई से 1761 ई तक)" रहा है, आपने अपना शोध प्रबंध डॉ कमलेश कुमार शुक्ल विभागाध्यक्ष इतिहास सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। वर्तमान में सी.एल. पाटले जी शासकीय महाविद्यालय सनावल जिला बलरामपुर में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत है। इस शोध कार्य को पूर्ण करने में माता पिता और परिवार वालो का अशिम आशीर्वाद और संयोग रहा है।

Bilaspur news-क्रांतिकारी पत्रकारिता का साहसिक स्वर – संघर्ष, साहस व सत्य की मिसाल कुमार जितेन्द्र: क्रांतिकारी पत्रकारिता के ध्वजवाहक निष्पक्ष व साहसी पत्रकारिता का प्रतीक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, कुमार जितेन्द्र: क्रांतिकारी पत्रकारिता का साहसिक स्वर – संघर्ष, साहस व सत्य की मिसाल  कुमार जितेन्द्र: क्रांतिकारी पत्रकारिता के ध्वजवाहक निष्पक्ष व साहसी पत्रकारिता का प्रतीक कुमार जितेन्द्र: क्रांतिकारी पत्रकारिता और उनके योगदान को समर्पित विशेष लेख 30 जनवरी के अवसर पर बिलासपुर -कुमार जितेन्द्र एक प्रमुख और क्रांतिकारी पत्रकार हैं, जो अपनी सटीक और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। वे भारत सम्मान न्यूज समूह के प्रधान संपादक हैं और इस संस्थान के माध्यम से वे समाज और राष्ट्र के विभिन्न मुद्दों पर बेबाक और प्रामाणिक खबरें प्रस्तुत करते हैं। 30 जनवरी को उनके जन्मदिन के इस विशेष अवसर पर हम उनके जीवन, कार्य और योगदान को सम्मानित करते हुए एक नजर डालते हैं उनकी पत्रकारिता के अद्वितीय पहलुओं पर। कुमार जितेन्द्र की पत्रकारिता में विशेषता यह है कि वे हमेशा समाज के उन पक्षों की आवाज उठाते हैं, जिन्हें अक्सर अनदेखा किया जाता है। उनकी रिपोर्टिंग में विशेष रूप से राजनीतिक, अपराध, समाजिक मुद्दे, और राष्ट्रीय खबरों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। उनका मानना...

Bilaspur news-अशफाक उल्ला खान वार्ड क्रमांक 26 में होगा दिलचस्प मुकाबला भाजपा प्रत्याशी परवीन वसी खान व कांग्रेस प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, अशफाक उल्ला खान वार्ड क्रमांक 26 में होगा दिलचस्प मुकाबला  भाजपा प्रत्याशी परवीन वसी खान  व कांग्रेस प्रत्याशी होंगे आमने-सामने  बिलासपुर -नगर निगम चुनाव मे  अशफाक उल्ला खान वार्ड क्रमांक 26 से पार्षद पद हेतु परवीन वसी खान को भाजपा ने बनाया है अपना उम्मीदवार.. पिछले 30 सालो से यह कांग्रेस का गढ़ रहा है,.... लेकिन इस बार तख्ता पलट हो सकता है, क्योंकि परवीन वसी खान को वार्ड की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है, बेटे जकी खान ने हमसे बात करते हुए, बताया के अगर वार्ड की जनता ने उनकी माँ को आशीर्वाद दिआ, तो वार्ड को पूर्ण रूप से विकसित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी...  वहीं पूरे वार्ड में नशा मुक्ति पर विशेष प्रयास किया जाएगा, दैनिक संसाधनों को भी खास महत्व दिया जाएगा, साथ ही साथ वार्ड वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का पूर्ण रूप से प्रयत्न किया जाएगा,  साथ ही साथ डोर टू डोर सघन जनसंपर्क लोगों के साथ किया जा रहा है, लोगों का भी रुझान भाजपा महिला प्रत्याशी परवीन वसी खान की तरफ  नजर...

Bilaspur news-त्रिलोक श्रीवास ने हजारों लोगों सहित महापौर व योगिता ने पार्षद हेतु भरा नामांकन"नामांकन रैली में उमड़ी अपार भीड़"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, "त्रिलोक श्रीवास ने हजारों लोगों सहित महापौर व योगिता ने पार्षद हेतु भरा नामांकन"नामांकन रैली में उमड़ी अपार भीड़" बिलासपुर -जिले के लोकप्रिय जन नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज बिलासपुर नगर पालिका निगम से महापौर एवं उनके भाई बहु श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास् ने वार्ड क्रमांक 68 से पार्षद हेतु नामांकन किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 70 वार्डों के हजारों लोग 7000 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए, इस अवसर पर त्रिलोक  श्रीवास ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास है, कि कांग्रेस उनके नाम का B फार्म जारी करेगा,  और वहां पर प्रत्याशी परिवर्तित करेगा, कम समय में बिना साधन संसाधन व्यवस्था किया हजारों लोग आए हैं यह उनके और उनके परिवार के जमीनी जनाधार है, और आम जनता का उनके प्रति प्यार आशीर्वाद है,,विश्वास है,और वह आम जनता के सुख-दुख के लिए उनके विश्वास कायम रखने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं, इस अवसर पर काम समय में उमड़ी अपार भीड़ के लिए त्रिलोक श्रीवास परिवार ने लोगों का साधुवाद दिया है,

Bilaspur news-धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, अप.क्र. - 135/2025, धारा - 25, 27 आर्म्स एक्ट  ------------------------------------------------- ♦️ *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।* ♦️ *धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ♦️ *आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू किया गया जप्त।* ♦️ *आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।*  -------------------------------------------------- *👇👇👉नाम आरोपी:-👇👇👉*      👉    तुलेश्वर दिवाकर पिता मूलचंद दिवाकर उम्र 22 वर्ष निवासी लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)  --------------------------------------------------  बिलासपुर-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में  पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र मंे लगातार स्ट्रीट/संध्या पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया ...

Bilaspur news-अवैध शराब के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार"शुष्क दिवस के दिन अवैध शराब बिक्री करते 2 आरोपी,सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त मे,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, अप.क्र. - 140/2025, धारा - 34(2) आब. एक्ट अप.क्र. - 141/2025, धारा - 34(2) आब. एक्ट ---------------------------------------------------- 📌 *अवैध शराब के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार" शुष्क दिवस के दिन अवैध शराब बिक्री करते 2 आरोपी,सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त मे, 📌 *आरेापियों के कब्जे से 115 पाव देशी/विदेशी शराब किमती 11010रू. जप्त।* 📌 *आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*  ---------------------------------------------------- 👇👇👇👇*नाम आरोपी -*👇👇 👉01. चंदन धुरी पिता भीषम धुरी उम्र 21 वर्ष निवासी चांटीडीह किसानपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) 👉02. रामनारायण कोसले पिता स्व. जंगलदास कोसले उम्र 50 वर्ष निवासी चिंगराजपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) -------------------------------------------------- बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि आज दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस पर्व के परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सि...

Bilaspur news- डॉ वंदना उइके सहित चुनाव पूर्व दर्जन भर से अधिक हुए,भाजपा में प्रवेश,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -चुनाव पूर्व दर्जन भर से अधिक हुए,भाजपा में प्रवेश इसी कडी में आज बहुत ही बड़ी समाजिक कार्यकर्ता श्रीमती वंदना डॉ चंद्रशेखर उइके प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रभाग छ, ग,सर्व आदिवासी समाज का दर्जन भर कार्यकर्ता की उपस्थिति में भाजपा प्रवेश किया,भाजपा प्रवेश में इनके देवर  राजीव ध्रुव का महत्वपूर्ण भूमिका है,कोटा क्षेत्र के स्थानीयो में उत्साह का माहौल है।कोटा क्षेत्र  करगीकला मण्डल के निम्न पदाधिकारीयो की उपस्थिति में भाजपा प्रवेश किया।  रामलाल साहू जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भोजेश्वर रजक जी मण्डल अध्यक्ष करगिकला, फेकूराम साहू पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, दयाशंकर तिवारी जी पूर्व मण्डल अध्यक्ष,  घनश्याम दीक्षित जी, जीवन मिश्रा जी, मनमोहन पाण्डेय जी महामंत्री, विनोद बंजारे जी, भरत कौशिक जी, संदीप पाठक जी, राजकुमार जायसवाल जी, मनोहर गंधर्व जी, ओमप्रकाश यादव जी, विनोद यादव जी, सूर्या यादव जी , राजेश यादव जी।।सभी लोगो श्रीमती वंदना उइके का भगवा गमछा पहनाकर भब्य स्वागत किया।।

Bilaspur news-निलेश पांडे थाना प्रभारी सरकंडा को अपराधों के निराकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के हाथों हुऐ,सम्मानित

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिलासपुर पुलिस ग्राउंड मे गणतंत्र दिवस का महोत्सव मनाया गया, बिलासपुर जिला प्रशासन की तरफ से इस वर्ष भी पूरे बिलासपुर की जनता को एक जगह एकत्रित कर सबके दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाया।  इसी कड़ी में सरकंडा थाना प्रभारी, निलेश पांडे को अपराधों के निराकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के हाथों सम्मानित किया गया, सम्मान के वक्त मंच पर बिलासपुर रेंज आईजी  डॉक्टर संजीव शुक्ला बिलासपुर कलेक्टर, अवनीश शरण जी, बिलासपुर पुलिस कप्तान, रजनेश सिंह, बेलतरा विधायक, सुशांत शुक्ला जी भी मौजूद थे

Bilaspur news-बालिकाओं का सशक्तिकरण समाज की प्रगति का आधार है- बीके मंजू

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे बालिका दिवस पर विशेष उद्बोधन* *बालिकाओं का सशक्तिकरण  समाज की प्रगति का आधार है: बीके मंजू* *ईश्वरीय मत को मनुष्य मत समझना भारी भूल है: बीके मंजू* बिलासपुरः विश्व बालिका दिवस हर साल बालिकाओं के अधिकारों और महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में लड़कियों को समान अवसर, शिक्षा, और सम्मान दिलाना है। यह दिन हमें लैंगिक भेदभाव मिटाने और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश देता है। लड़कियों का सशक्तिकरण समाज की प्रगति का आधार है। यह बाते शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर मे  बालिका दिवस पर उद्बोधन देते बीके मंजू ने कही।  बीके मंजू ने कहा कि परमात्मा कलयुग अंत मे साधारण बूढ़े तन का आधार लेते है। साधारण मनुष्यों जैसे वार्तालाप एवं व्यवहार करते है। लेकिन परमात्मा साधारणता मे भी सदैव उँची स्थिति मे स्थित रहते है। साधारण कर्म को देख परमात्मा के मत को मनुष्य मत समझने की भूल नही करना है। ऐसा करने से सारे कल्प के लिये घाटा हो सकता है। परमात्मा का मत हमे सिर्फ इस अंतिम जन्म मे मिलता ...

Bilaspur news-इम्मा बिलासपुर द्वारा एसईसीएल में हरित माईनिंग पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, इम्मा बिलासपुर द्वारा एसईसीएल में हरित माईनिंग पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न, बिलासपुर -इम्मा (इंडियन माईन मैनेजर्स एसोसिएशन) बिलासपुर चैप्टर और एसईसीएल के संयुक्त तत्वावधान में हरित-माइनिंग (हम) – 21 दिन अभिनव कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 22 जनवरी को सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के करकमलों से हुआ। उसके उपरांत हरित - रथ सभी वांछित संसाधनों से लैश एसईसीएल के क्षेत्रों में संदेश संबहन और जमीनी स्तर पर सेंसेटाइज करनेवाले तथ्यों को समझाने व उनके प्रचार प्रसार के लिए सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा,निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी एसईसीएल हिमांशु जैन, क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों, इम्मा बिलासपुर चैप्टर के अध्यक्ष, रमेश कुमार सिंह,(महाप्रबंधक औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग)-विभागाध्यक्ष, इम्मा धनबाद से श्री आर के शर्मा एवं सभी सहभागियों की उपस्थिति में झंडे दिखाकर रवाना हुआ। अभियान के तहत एसईसीएल के 13 क्षेत्रों और तीन केंद्रीय यूनिट के सभी कार्यस्थलों पर पहुंचकर हम -21 दिन के मौलिक सोच को पहुंचाते हुए जमीनी स्तर पर कोयला ...

Bilaspur news-चुनाव पूर्व घोषणा पत्र समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  चुनाव पूर्व घोषणा पत्र समिति की बैठक सम्पन्न  बिलासपुर -आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, रायपुर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीतियों और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हेतु घोषणा पत्र समिति की बैठक आयोजित की गई।   बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने की। इस अवसर पर सांसद श्री सुनील सोनी, श्री प्रेम प्रकाश पांडे, श्री मोतीलाल साहू, श्री नीलकंठ नेताम, श्री चंद्रशेखर साहू, श्री हेमंत पानीगिरी, श्री पंकज झा, श्रीमती अंबिका साहू सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।   बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी की रणनीतियों को मजबूत बनाने एवं जनता से जुड़ाव बढ़ाने के लिए व्यापक चर्चा की गई। साथ ही, घोषणा पत्र को जन आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर समिति ने जनता से अपील की कि वे पार्टी के घोषणा पत्र को बेहतर और समावेशी बनाने के लिए अपने सुझाव साझा करें। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने इस उद्देश्य के लिए एक व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी क...

Bilaspur news-सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, बिलासपुर -सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाजकार्य विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी, छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद थे।  शासी निकाय अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने कहां कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जनवरी 2018 को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में अपनाया तब से 24 जनवरी को प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज हम सबके लिए महत्वपूर्ण दिन हैं महाविद्यालय इसके लिए प्रतिबद्ध है कि सबको शिक्षा प्राप्त हो। महाविद्यालय अपने स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य संपादित किए हैं और आगे भी किए जायेंगे। उन्होंने कहां कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर में सभी को शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो महाविद्यालय के प्राध्यापक लगातार मेहनत करके एनईपी 2020 के अंतर्गत होने वाले परीक्षा को भी सफल रूप से संचालित कर रहे हैं यह बड़ी खुशी की बात है कि महाविद्यालय में परीक्षा एवं उपस्थित छात्र क...

Bilaspur news-सत्यापन टीम की कार्रवाई, 93 लाख रुपए की 2997 क्विंटल धान का रकबा"समर्पण,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *सत्यापन टीम की कार्रवाई, 93 लाख रुपए की 2997 क्विंटल धान का रकबा"समर्पण, *आगे भी जारी रहेगी संयुक्त टीम की कार्रवाई* बिलासपुर-कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त सत्यापन टीम ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने टोकन प्राप्त करने वाले किसानों और विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में सत्यापन कर लगभग 93 लाख रुपए मूल्य के 2997 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया। कलेक्टर ने बच्चे पांच खरीदी दिनों के दौरान भी  इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की निर्देश दिए।            खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील पचपेडी स्थित धान उपार्जन केन्द्र जोंधरा का निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित कृषकों के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत 06 कृषकों से 356 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति चिल्हाटी में 4 किसानों से 2.758 हेक्टेयर का 143 क्विटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। उपार्जन केन्द्र ओखर में 3 किसानों से 90 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया।     ...