Bilaspur raajnaandgaanv news-"राजनांदगांव पुलिस को सायबर अपराध के मामले में मिली बड़ी सफलता"सायबर अपराध के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार,
शेख असलम की रिपोर्ट, "राजनांदगांव पुलिस को सायबर अपराध के मामले में मिली बड़ी सफलता"सायबर अपराध के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार, *अंतर्राष्ट्रीय सायबर ठगी का भण्डा फोड़, कंबोडिया से होता है कॉल सेंटर संचालित।* *आरोपियों द्वारा भारत से म्यूल बैंक एकाउण्ट लेकर कंबोडिया स्थित स्कैम/कॉल सेंटर भेज कर करते हैं भारतीयों से करोड़ो रूपये की ठगी।* *खाता धारकों से म्यूल बैंक खाता लेकर ठगी की रकम प्राप्त करने कंबोडिया कॉल सेन्टर तक पहुचाने व म्यूल एकाउण्ट में प्राप्त की गई ठगी की रकम को एक्सचेंज कर वापस कंबोडिया भेजने वाले 03 आरोपी राजनांदगांव पुलिस के गिरफ्त में।* *सायबर सेल राजनांदगांव की टीम द्वारा आरोपी श्रेणिक कुमार सांघवी को गुजरात के वल्साड से लिया हिरासत में। आरोपी श्रेणिक का कंबोडिया कॉल/स्कैम सेंटर में है आना-जाना।* *आरोपी श्रेणिक द्वारा ठगी की रकम को प्राप्त कर हवाला व यू.एस.डी.टी. के माध्यम से कंबोडिया अंतर्राष्ट्रीय चायनीज सायबर ठगों को भेजता था।* *म्यूल एकाउण्ट प्रोवाईडर 02 आरोपियों को राजनांदगांव जिले से किया गया ...