Bilaspur news-त्रिलोक श्रीवास ने हजारों लोगों सहित महापौर व योगिता ने पार्षद हेतु भरा नामांकन"नामांकन रैली में उमड़ी अपार भीड़"

शेख असलम की रिपोर्ट,
"त्रिलोक श्रीवास ने हजारों लोगों सहित महापौर व योगिता ने पार्षद हेतु भरा नामांकन"नामांकन रैली में उमड़ी अपार भीड़"

बिलासपुर -जिले के लोकप्रिय जन नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज बिलासपुर नगर पालिका निगम से महापौर एवं उनके भाई बहु श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास् ने वार्ड क्रमांक 68 से पार्षद हेतु नामांकन किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 70 वार्डों के हजारों लोग 7000 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए, इस अवसर पर त्रिलोक  श्रीवास ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास है, कि कांग्रेस उनके नाम का B फार्म जारी करेगा,  और वहां पर प्रत्याशी परिवर्तित करेगा, कम समय में बिना साधन संसाधन व्यवस्था किया हजारों लोग आए हैं यह उनके और उनके परिवार के जमीनी जनाधार है, और आम जनता का उनके प्रति प्यार आशीर्वाद है,,विश्वास है,और वह आम जनता के सुख-दुख के लिए उनके विश्वास कायम रखने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं, इस अवसर पर काम समय में उमड़ी अपार भीड़ के लिए त्रिलोक श्रीवास परिवार ने लोगों का साधुवाद दिया है,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,