Bilaspur news-अशफाक उल्ला खान वार्ड क्रमांक 26 में होगा दिलचस्प मुकाबला भाजपा प्रत्याशी परवीन वसी खान व कांग्रेस प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

शेख असलम की रिपोर्ट,
अशफाक उल्ला खान वार्ड क्रमांक 26 में होगा दिलचस्प मुकाबला
 भाजपा प्रत्याशी परवीन वसी खान  व कांग्रेस प्रत्याशी होंगे आमने-सामने 
बिलासपुर -नगर निगम चुनाव मे  अशफाक उल्ला खान वार्ड क्रमांक 26 से पार्षद पद हेतु परवीन वसी खान को भाजपा ने बनाया है अपना उम्मीदवार.. पिछले 30 सालो से यह कांग्रेस का गढ़ रहा है,.... लेकिन इस बार तख्ता पलट हो सकता है, क्योंकि परवीन वसी खान को वार्ड की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है, बेटे जकी खान ने हमसे बात करते हुए, बताया के अगर वार्ड की जनता ने उनकी माँ को आशीर्वाद दिआ, तो वार्ड को पूर्ण रूप से विकसित करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी... 
वहीं पूरे वार्ड में नशा मुक्ति पर विशेष प्रयास किया जाएगा, दैनिक संसाधनों को भी खास महत्व दिया जाएगा, साथ ही साथ वार्ड वासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का पूर्ण रूप से प्रयत्न किया जाएगा,
 साथ ही साथ डोर टू डोर सघन जनसंपर्क लोगों के साथ किया जा रहा है, लोगों का भी रुझान भाजपा महिला प्रत्याशी परवीन वसी खान की तरफ  नजर आ रहा है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,