Bilaspur news-ट्राफ़िक अवेयरनेस मंथ पहल के अंतर्गत कोटा पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण कार्यक्रम,
शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ट्रैफिक अनुशासन के महत्व को सुदृढ़ करने के प्रयास में, कोटा पुलिस ने चल रही ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ पहल के अंतर्गत एक हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षिक बिलासपुर रेंज, श्री संजीव शुकला सर और बिलासपूर एसपी रजनेश सिंह सर के समग्र मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
एनटीपीसी सिपत कंपनी द्वारा एसपी रजनेश सिंह सर की संरक्षकता में उदारतापूर्वक दान किए गए हेलमेट, कोटा पुलिस स्टेशन और बेलगेहना पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों में वितरित किए गए। इस पहल से न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है, बल्कि आम जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की याद भी दिलाई गई है।
कोटा पोलिस थाना इंचार्ज आईपीएस अधिकारी सुमितकुमार धोत्रे ने इस कार्यक्रम में स्वयं पुलिस अधिकारियों को हेलमेट वितरित किए। उनके भाषण में इस बात पर जोर दिया गया कि पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे आम जनता भी प्रेरित हो सके। इस पहल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) करियारे सर और ट्रैफिक डीएसपी, शिव चरण सिंह परिहार सर के समर्पित प्रयासों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें