Bilaspur news-वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम,

शेख असलम की रिपोर्ट,
वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुर-भारतीय रिज़र्व बैंक प्रति वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह समूचे देश भर में आयोजित करता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह का उद्घाटन 24 फरवरी  को रायपुर में ¹क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, विशेष सचिव, वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, उप महाप्रबंधक, एसबीआई और अन्य बैंक अधिकारियों ने किया।  
    इसी तारतम्य में  प्रार्थना सभा भवन में आज महिला उद्यमियों हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक, छत्तीसगढ़ कार्यालय ने ‘वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’ की विषयवस्तु पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक के श्री दीपेश तिवारी, सहायक महाप्रबंधक, दिग्विजय राऊत, प्रबंधक, आकाश सिंघल, सहायक आरबीआई,  दिनेश उरांव अग्रणी जिला प्रबंधक, एसबीआई एवं  एस एम देशकर, एसबीआई और एफ एल सी, समर्पित के स्टेट हेड  हितेश मिश्र ने बिलासपुर क्षेत्र की महिला उद्यमियों हेतु आधारभूत बैंकिंग, फ्रॉड से बचाव, डिजिटल साइबर हायजीन, शिकायत निवारण प्रणाली पर सत्र लियें। एसबीआई के उप महाप्रबंधक श्री आलोक रंजन एवं पंजाब नैशनल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री जगदीश राय ने महिला उद्यमी शशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक, एम एल कुसरे ने नई उद्योग नीति एवं महिलाओं हेतु विशिष्ट प्रावधानों पर महिला उद्यमियों को संबोधित किया। 
    कार्यक्रम में बिलासपुर की कामयाब महिला उद्यमी प्रीतमा वस्त्रकार ड्रोन दीदी, सपना सराफ़ पैड दीदी, पिंकी शर्मा बिलासपुर की पहली महिला ड्राइविंग स्कूल की अध्यक्ष एवं विभिन्न उद्यमों से जुड़ी 126 से अधिक महिलायें बैंक अधिकारी, सी एफ एल समर्पित के काउंसलर, आर्सेटी के डायरेक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे। कार्यशाला के अंत में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,