Bilaspur kaanker news-7 लाख रुपए लूटकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया,गिरफ्तार

शेख असलम की रिपोर्ट,
🍀🍀 ₹700000 रुपए लूटकर भागने  वाला आरोपी को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 🍀

🍀अपराध क्रमांक-36/2025 धारा 309(4),351(2) bns. आरोपी:-कोको पिता छाउआ  उम्र 23  वर्ष निवासी जयरामपुर  तहसील डीबाई थाना नरोरा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश 

 बिलासपुर/ कांकेर-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी दिनांक 24.02.2025 को थाना भानुप्रतापपुर  उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करया की प्रार्थी चिंताराम मरकाम पिता कानसाय मरकाम उम्र 64 वर्ष निवासी झलेयामारी हाल भानुप्रतापपुर संतोषीपारा जिला कांकेर ने ग्राम झलेयामारी में अपने खेत का मरम्मत जेसीबी नंबर सीजी 19 बीऍम  9568 के माध्यम से कर रहा था जेसीबी को किराए पर चलने वाले अपना पता मध्यप्रदेश भोपाल का होना बताया गया! जेसीबी चलाने वाले प्रार्थी से एडवांस में 32500 लिया गया था,दिनांक 24.O2.2025 को दो एजेंट प्रार्थी के घर आए और बताएं,कि खेत मरम्मत के लिए और पैसा लगेगा बोलने पर प्रार्थी और दोनों एजेंट एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर एसबीआई बैंक भानुप्रतापपुर आए! प्रार्थी एसबीआई बैंक से सेल्फ चेक के माध्यम से 7 लाख रुपए निकला था,
राशि निकालकर दोनो एजेंट के साथ प्रार्थी मोटरसाइकिल में बैठकर कांकेर रोड बसंत नगर गार्डन के पास आए, तो वहीं पर गाड़ी रोक कर एजेंट द्वारा हमारे साहब को पैसा देना है, बोलकर प्रार्थी के हाथ से 7 लाख रुपए को छीनकर एवं प्रार्थी को डरा  धमका कर गाड़ी में बैठाकर  दल्ली रोड ग्राम चौगेल नया पुलिया के पास छोड़कर मोटरसाइकिल से रुपए लेकर भाग जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर  थाना में भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 309(2). 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। विवेचना दौरान  मामले की गंभीरता देखते हुये,आरोपी की गिरफ्तारी हेतु  उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, संदीप पटेल (IPS),अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर, शेर बहादुर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम  को दिगर राज्य उत्तर प्रदेश  भेजा गया, साइबर सेल कांकेर के माध्यम से आरोपियों की पता तलाश कर मामले मे एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने से दिनांक 3/4/2025 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा  है, प्रकरण मे सामिल  एक आरोपी को दिनांक 26/04/2025 को गिरफ्तार  किया जाकर न्यायिक रिमांडपर भेजा गया,गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम  -उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, सहायक उप निरीक्षक कैलाश पांडे, आरक्षक क्रमांक 1385 प्रणय यादव, आरक्षक क्रमांक 751 नरेश गावडे के द्वारा  दीगर राज्य उत्तरप्रदेश जाकर लूट कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष योगदान रहा हैं!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,