Bilaspur news-अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार" ग्राहक के तलाश मे 1आरोपी गिरफ्तार,

शेख असलम की रिपोर्ट,
 
अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार 
गांजा बिक्री हेतु ग्राहक तलासते 01 आरोपी गिरफतार ।
जप्त मसरूका - एक सीलबंद पैकेट में 1.722 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20,000 रूपए 
आरोपी का नाम – नरेश सिंह ठाकुर पिता जवाहर सिंह उम्र 28 साल सा. टिकरीपारा तखतपुर
           
 बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने  के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है इसी कड़ी में दिनांक 28-04-25 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ,कि टिकरीपारा निवासी नरेश ठाकुर हिन्दु एकता मंच एनीकट तखतपुर के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है.जिसकी सूचना तत्काल  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर  के नेतृत्व में टीम गठित कर मय पेट्रोलिंग वाहन के तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकडा तथा मौके पर पूछताछ तलासी पर अपना नाम नरेश सिंह ठाकुर पिता जवाहर सिंह उम्र 28 साल सा. टिकरीपारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के रहने वाला बताया तथा उसके कब्जे से 1.722कि.ग्रा. मादक पदार्थ गंधयुक्त गांजा, को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया । 
             उक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी थाना तखतपुर, उप निरी मांडवी, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, ओंकार ठाकुर, विनोद मानिकपुरी, प्रकाश ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,