Bilaspur kaanker news-एयर गन के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा,

शेख असलम की रिपोर्ट,
    एयर गन के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर/कांकेर - मोबाइल से मूखबीर सूचना मिला,कि मुजीब खान नामक व्यक्ति जो शीतला पारा चैक में एयर गन रखा है, कि सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक गितेश्वर कुलदीप आरक्षक अलख मरकाम आरक्षक अमर लाल नेताम के साथ रवाना होकर शीतलापारा चैक के पास पहुंचकर देखे, तो एक व्यक्ति एयर गन को रखा था,जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुजीब खान पिता अलीमुद्दीन खान उम्र 19 वर्ष पता मंझौली तहसील सोहागपुर थाना दिसपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश रहने वाला बताया, जिसके पास अण्डा दुकान से एयर गन को बरामद किया गया,मौके पर देहाती नाल्सी लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का पाए जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार कर थाना कांकेर लाकर अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर अपना गुनाह कबुल किया जिस पर मुजीब खान पिता अलीमुद्दीन खान उम्र 19 वर्ष पता मंझौली तहसील सोहागपुर थाना दिसपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश को आज दिनांक 28.06.2025 को गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने पर रिमाण्ड तैयार कर, न्यायालय में पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि सोमेन्द्र सिंह,म.प्रआर. हितेश्वरी चेलक,आरक्षक अलख मरकाम, आरक्षक अरूण मंडावी, आर.संतोष मरकाम एवं म.आरक्षक अंजुलता का अहम भूमिका रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,