Bilaspur news-खाद्य निरीक्षक, हास्टल अधीक्षक, पटवारी के पद पर शासकीय नौकरी दिलाये जाने के नाम पर 43 लाख की ठगी करने वालो पर तखतपुर"पुलिस का प्रहार"

शेख असलम की रिपोर्ट,
➤   *खाद्य निरीक्षक, हास्टल अधीक्षक, पटवारी के पद पर शासकीय नौकरी दिलाये जाने के नाम पर 4300000 रूपये की ठगी करने वालो पर तखतपुर पुलिस का प्रहार !*

➤ *वरि0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लेने एवं देने  दोनो के  विरूद्ध की गयी कार्यवाही*

➤ *बिलासपुर जिले मे थाना तखतपुर  की प्रथम कार्यवाही जिसमे आरोपी के साथ नौकरी के नाम पर पैसा देने वाले को भी गिरफतार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।* 
अपराध क्रमांक - 330/2024   धारा- 420, 34 भादवि  
दिनांक गिरफतारी – 29.06.2025

➤  *गिरफतार आरोपियों का नाम -*
01. विष्णु प्रसाद राजपूत पिता स्व भुखउ प्रसाद राजपूत उम्र 67 साल निवासी ग्राम निगारबंद थाना तखतपुर  जिला बिलासपुर
 
02. सीमा सोनी पति जावेद खान उम्र 29 साल विनोबा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 

03. सूर्यकांत जायसवाल पिता गोरे लाल उम्र 55 साल निवासी बरेला थाना जरहागावं हाल मुकाम नेचर सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर 
बिलासपुर -  आवेदक सूर्यकांत जायसवाल के द्वारा अपने दो पुत्र एवं एक पुत्री को खाद्य निरीक्षक, हास्टल अधीक्षक, पटवारी  के पदो पर भर्ती कराने  के लिए  दिनांक  08.02.2022 से दिनांक 05.06.2023 तक विभिन्न किस्तो मे 43 लाख रूपये अनीश राजपूत विष्णु राजपूत  जावेद खान  को देने की शिकायत पर वरि0 पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  रजनेश सिंह (IPS)* द्वारा  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा से शिकायत जांच करायी गयी,जिसमे  पाया गया,की  शिकायतकर्ता सूर्यकांत जायसवाल द्वारा आरोपीगणों से सपर्क कर,अपने पुत्र एवं पुत्री को शासकीय नौकरी दिलाने हेतु विहित प्रक्रिया का पालन न कर विधि विरूद्ध तरिके से बेईमानी पूर्वक  शासकिय सेवा का पद पाने का प्रलोभन मे अभियुक्तगणों को 43,00000 रूपये विभिन्न किस्तो में देकर न केवल शासन के साथ छल किया गया। 
बल्कि उन प्रतिभागियों से भी छल किया गया है,जो उक्त परीक्षाओं मे शामिल होकर, नियमानुसार अपनी योग्यता से चयनीत होते है।  वरि0 पुलिस अधीक्षक, के निर्देशानुसार  उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति भारती मरकाम के मार्गदर्शन में थाना तखतपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिगणों को  गिरफतार कर, ज्यूडिश्यिल रिमाड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी जावेद खान उर्फ राजा पिता रियाज खान उर्म 31 वर्ष साकिन  साकेतिक निकेतन तितली चौक तोरवा जिला बिलासपुर को थाना  सिविल लाईन  के अपराध क्रमांक 355/25 धारा 420 भादवि के प्रकरण मे  दिनांक 03.042025 से जेल मे निरूध है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,