Bilaspur news-शिक्षा बच्चों का भविष्य संवारती है- चंद्र प्रकाश सूर्या

शेख असलम की रिपोर्ट,
शिक्षा बच्चों का भविष्य संवारती है : चंद्र प्रकाश सूर्या 

बिलासपुर -सीपत-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर शाला प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह  के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राएं, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश सूर्या मौजूद रहे,उनके साथ जनपद सदस्य मनोज खरे, शाला समिति अध्यक्ष यूके   कौशिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता, महामंत्री हरिकेश गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य अखिलेश यादव, प्राचार्य कुजूर,जी मंजू मिश्रा, अरुण जायसवाल, गीता प्रजापति और त्रिपाठी जी सहित अन्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।
 स्कूल परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और झंडियों से सजाया 

 इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग, किताबें और स्टेशनरी वितरित की गई। 
कार्यक्रम के दौरान  चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा, कि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवारती है। हर बच्चे को स्कूल जरूर जाना चाहिए,और इसमें अभिभावकों की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने सभी से अपील की कि बच्चे रोज स्कूल आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें।
 पढ़ाई पूरी होने पर 90%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए इनाम की घोषणा की और कहा जो बच्चे अच्छे अंक से पास होंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
शाला समिति अध्यक्ष यूके कौशिक ने कहा,कि स्कूल में बच्चों को बेहतर माहौल और हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद सदस्य मनोज खरे ने बताया,कि बच्चों को स्कूल से जोड़ने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हर साल यह आयोजन किया जाता है।
स्कूल प्राचार्य ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 
 अंत में साला परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,